झाबुआ। राकेश पोद्दार।नगर संवाददाता। नगर के प्रतिष्ठित आरटीओ एवं बीमा सलाहकार अमित सिंह यादव (जादौन) की बेटी पहल सिंह यादव ने आईपीएस स्कूल में कक्षा 10 वी में स्कूल के टाॅप पाॅच में अपना नाम दर्ज करवाया है।
पहल सिह यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के समय मम्मी को कोरोना पाॅजीटिव हो गया था। जिस पर घर का काम के साथ साथ प्रीबोड एन्जाम की तैयारिया भी साथ मे की। कक्षा 10वी में 83.6 प्रतिशत के साथ पहल ने अपना स्कूल में पाॅचवा स्थान बनाया है। वही पहल के पिताजी अमितसिंह यादव वर्तमान में रोटरी क्लब संस्था के जांईन्ट सेकेन्ट्री के पद संभाल रहे है एवं कई सामाजिक संस्थाओ से भी सदस्य एवं पद पर है। वही माता शीतल सिंह यादव इनरव्हील क्लब संस्था में जुडी हुई है। पहल की इस उपलब्धी पर पुरे स्कूल के शिक्षको एवं परिवारजनो रोटरी क्लब के सदस्यो सहित ईष्ट मित्रो ने बधाईयां प्रेषित की है।