Home Bhopal ग्राउंड जीरो पर भी हमारी नौटंकी और आप आसमान से पीड़ितों के...

ग्राउंड जीरो पर भी हमारी नौटंकी और आप आसमान से पीड़ितों के हमदर्द , गजब के कलाकार हैं आप कमलनाथ जी : डॉ. नरोत्तम मिश्रा

82
0
गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा , File Photo

कमलनाथ द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सहायता को नाटक-नौटंकी बताने पर प्रदेश के गृह मंत्री ने किया पलटवार

भोपाल :प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के उस  बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिसमे उन्होंने सरकार और मंत्रियों पर बाढ़ पीड़ितों की सहायता के नाम पर नाटक- नौटंकी करने का आरोप लगाया था। डॉ. मिश्रा ने कहा  कि हम जान जोखिम में डाल कर पीड़ितों के बीच ग्राउण्ड जीरो पर जाए तो आपको ड्रामेबाजी लगती है, और आपने  74 साल की उम्र में हज़ारों फिट ऊपर से हवाई जहाज से ही टूटी झोपड़ी और पीड़ितों का दर्द देख लिया । आप से बड़ा कलाकार तो कोई है ही नहीं। अब यह भी बता दें कि आप ने इस कलाकारी के गुर सीखे कहां से। उन्होंने कहा कि हम तो इसमें भी खुश हो जाते  कि कमलनाथ या अन्य कोई भी  ड्रामेबाज  कांग्रेसी बाढ़  पीड़ितों के बीच जाकर उनके दुख दर्द बाटने का ड्रामा भी कर लेता , लेकिन आपने वह भी किया तो आसमान में जाकर।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि  सेवा की जगह सत्ता की राजनीति करने वाली कांग्रेस को क्या पता कि गरीबो पीड़ितों का दर्द क्या होता है। ग्वालियर चंबल इलाके में आई भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। हज़ारों लोग बेघर हो गए है। इतना नुकसान हुआ है कि सोचा भी नही जा सकता । हमारी पहली प्राथमिकता पीड़ित लोगों को बचाने व उनके बीच जाकर उनका दुख दर्द बांटने की थी , यही हमने किया।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि वे स्वयं , मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य , विधायक गण , यहां तक कि छोटा सा छोटा कार्यकर्ता भी प्रशासन व राहत दल के साथ सहायता  पहुंचाने में जुट गया। मुख्यमंत्री खुद बाढ़ आपदा आने के बाद से राहत और पुनर्वास का काम देख रहे है। उन्होंने भी पीड़ितों के बीच पहुच कर उन्हें हिम्मत दी। यही कारण है कि इतनी बड़ी आपदा में भी बड़ी जनहानि नही हुई।
डॉ.मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को भी इस भीषण आपदा के समय सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर लोगो की सहायता करना चाहिए लेकिन कांग्रेस सहायता की जगह इस मौके पर भी राजनीति कर रही है। उन्हें सरकार द्वारा किये जा रहे काम और पीड़ितों के बीच पहुँच कर लोगो की सहायता कर रहे हमारे मंत्री और विधायक नाटक नौटंकी करते दिख रहे है। सच तो यह है कि बाढ़ पीड़ितों के नाम कमलनाथ और कांग्रेस नाटक- नौटंकी कर रही है। कमलनाथ जी को गरीब पीड़ितों के दर्द का क्या पता , उन्हें तो सलमान खान और जैकलीन के ठुमको में विकास दिखता है। कांग्रेस ने हमेशा सेवा की जगह सत्ता की राजनीति की है। इसलिए जब भी उन्हें सेवा कार्य होता दिखता है तो उन्हें वह सब ड्रामा ही लगता है। कांग्रेस ने आज तक जनता की सेवा की नाटक-नौटंकी की  जगह सचमुच सेवा की राजनीति की होती तो  कांग्रेस आज 400 से 40 पर नही होती।