Home Jhabua संगठीत चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश पुलिस को मिली बडी सफलता

संगठीत चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश पुलिस को मिली बडी सफलता

90
0

झाबुआ।राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। पेटलावद क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी नकबजनी की वारदातों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को हाई अलर्ट मोड पर प्रभावी रात्री गश्त करने एवं गश्त बढ़ाने के निर्देश लगातार दिये जा रहे थे। साथ ही साथ थाना पेटलावद, चैकी सारंगी, चैकी करवड़ एवं चैकी बामनिया में जहां ऐसी चोरी की घटनाएं प्रकाश में आयी थी, उनका जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिये गये।
इन वारदातों की मॉनिटरिंग भी हर दिन की जा रही थी। इस हेतु अति संवेदनशील स्थलों को चिंहित किया गया एवं अचानक जगह बदल-बदलकर सघन चेकिंग पोस्ट लगाये जाने के निर्देश दिये गये। इस हेतु एक विस्तृत योजना बनाई गयी।
दिनांक 14.12.2021 को चैकी सारंगी की पुलिस टीम प्रभात गश्त कर रहीं थी, पुलिस टीम द्वारा सक्रिय होकर दूर-दूर तक नाकाबंदी पॉइंट बनाये गये थे। पुलिस टीम टार्च की सहायता से सुनसान जगहो एवं रास्तो पर गश्त कर रही थी व सभी आने-जाने वाले व्यक्तियों की सघन जांच कर रहीं थी। इतने में संदेही पांच व्यक्ति करवड़ तरफ से आते हुए दिखे जो कि पुलिस को देखकर पलटकर भागने लगे लेकिन दूर-दूर तक नाकाबंदी पॉइंट होने से पुलिस टीम द्वारा बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर पकड़ा। उनका नाम पता पुछने पर उन्होने अपना नाम 01. गुड्डु उर्फ नवलसिंह पिता बाबु मुणिया उम्र 19 वर्ष निवासी भाण्डनकुआ, 02. संदीप पिता रतनसिंह अरड उम्र 22 वर्ष निवासी जामुकुंडी, 03. रोहित पिता धन्ना मावी उम्र 21 वर्ष निवासी उमरकोट, 04. लक्ष्मण पिता टेटिया बारिया उम्र 19 वर्ष निवासी उमरकोट, 05. महेश पिता सकरा मोरी उम्र 19 वर्ष निवासी उमरकोट का होना बताया। चैकी लाकर पुछताछ करने पर उनके द्वारा शुरू में तो पेटलावद मेले में एवं मेहमान के यहां जाने की घुमा-फिराकर बात कर रहे थे। संदेह होने पर सख्ती से पुछताछ करने पर उन्होनें सारा राज खोल दिया। आरोपियों ने बताया कि उनका एक संगठीत गिरोह है जो कि सुने मकान में ताला तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। साथ ही साथ जिस दिन कोई सुना मकान नहीं मिलता उस दिन जो हाथ लगे उसी को चुरा ले जाते है। आरोपियों से पुछताछ करने पर उनके द्वारा वारदात करने का तरीका बताया गया कि गिरोह का एक सदस्य पहले वारदात वाले इलाके में रेकी कर आता है व देखता है कि कहा-कहा सुना घर है। फिर उसके बाद मोटर सायकल पर रात में आते है व 1 किलोमीटर पहले सुनी जगह देखकर झाड़ियों में अपनी मोटर सायकल खड़ी करके वहां से वारदात करने पेदल-पेदल आते है। फिर सुना घर देखकर घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम देते है। साथ ही साथ एक ही जगह पर दो-तीन घरों को टारगेट करते है। पुछताछ के दौरान अभी तक आरोपियों के द्वारा कबूल की गई कई घटनाओं एवं वारदातो को अंजाम देना कबुला है।

आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां पर उनकी विधिवत पुलिस रिमांड ली जाकर सघनता एवं सख्ती से पुछताछ करने पर आरोपियों की निशादेही पर निम्न सामग्री जप्त की गई:-
01. एक पल्सर मोटर सायकिल क्रमांक एमएच-37-एए-8846 किमती 1,05,000-रू.
02. नगदी 2,06,500ध्-रू.
03. सोने के आभुषण किमती 2,15,650ध्-रू.
04. चाँदी के आभुषण किमती 1,28,670ध्-रू.
05. घटना में प्रयुक्त एक स्टील की राड़
06. एक पेंचकस
कुल किमती मश्रुका 6,55,800ध्-रू.
आरोपी के नाम:-
01. गुड्डु उर्फ नवलसिंह पिता बाबु मुणिया उम्र 19 वर्ष निवासी भाण्डनकुआ (गिरफ्तार)
02. संदीप पिता रतनसिंह अरड उम्र 22 वर्ष निवासी जामुकुंडी (गिरफ्तार)
03. रोहित पिता धन्ना मावी उम्र 21 वर्ष निवासी उमरकोट (गिरफ्तार)
04. लक्ष्मण पिता टेटिया बारिया उम्र 19 वर्ष निवासी उमरकोट (गिरफ्तार)
05. महेश पिता सकरा मोरी उम्र 19 वर्ष निवासी उमरकोट(गिरफ्तार)
06. बहादुर पिता अनसिंह मुनिया, उम्र 28 वर्ष निवासी भाण्डनकुंआ (फरार)
07. नेहरू उर्फ नरेन्द्र पिता नाना मुणिया उम्र 40 वर्ष निवासी भाण्डनकुंआ (फरार)
08. सुरेश पिता दीप्ता चरपोटा उम्र 40 वर्ष निवासी सात बिल्ली (फरार)
09. हरू मेडा उम्र 45 वर्ष निवासी महुड़ी (फरार)
सराहनीय कार्य में योगदान
संपुर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में निरी. संजय रावत, चैकी प्रभारी सारंगी उनि अशोक बघेल, उनि राम सिंह चैहान, सउनि आनंदीलाल चैहान, सउनि नीरज, प्रआर. दिनेश, आर. कांतीलाल, आर. 23 भूपेन्द्र, आर. रवि, आर. महिपाल, आर. कमल, प्रआर. 152 रमेश मीनावा, आर. 524 मनोहर भूरिया, आर. 30 गमतू, आर. 100 मुकेश एवं सैनिक 74 मनजीत का सराहनीय योगदान रहा। उक्त घटना का खुलासा करने में आर. महिपाल एवं सैनिक 74 मनजीत की मुख्य भूमिका रही। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।