झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। कराते एसोसिएशन का दो दिवसीय कराते प्रशिक्षण का आयेाजन किया गया। जिसमें कई प्रदेशो से कराते के हुनर को सिखने आये बच्चो को कराते का प्रशिक्षण दिया गया। स्थानीय अम्बा पैलेस पर हुये इस प्रशिक्षण में स्थानीय प्रशिक्षणकर्ता एवं अन्य जगहो से आये प्रशिक्षणकर्ताओ के द्वारा बच्चो को कराते के हुनर का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के प्रथम दिन सांसद गुमानसिंह डामोर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुये। वही उन्होने कहा कि बच्चो के इस तरह के हुनर को देखते हुये उनकी खुब प्रशंसा की एवं प्रशिक्षणकर्ताओ को साधुवाद भी दिया। वही उनके द्वारा जो भी सहायता होगी जिसमें जिले के बच्चो को आगे बढाने के लिये जिले एवं प्रदेश स्तर तक वह पुरी पुरी मदद देने की बात कही।
कराते एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष उमंग सक्सेना द्वारा बताया गया कि जिले में प्रतिभाओ की कोई कमी नही है। वही हर संभव यह प्रयास किया जाता है कि जिले के बच्चे नेशनल स्तर तक खेले ओर पुरे जिले का नाम रोशन करे। उन्होने बताया कि जिले के कई बच्चे नेशनल स्तर तक पहुचकर गोल्ड मैडल भी हासिल कर चुके है। वही यही उम्मीद के साथ आने वाले बच्चो को इस तरह का हुनर देकर बालिकाओ को ओर सुरक्षित बनाया जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने बताया कि प्रदेश भर से आये इस प्रशिक्षण में बच्चो को रूकने एवं उनके भोजन की पुरी व्यवस्था जिला कराते एसोसिएशन झाबुआ द्वारा की गई। इस प्रशिक्षण में जिले सहित कई अन्य जगहो जिनमें नीमच, कटनी, होशंगाबाद, रीवा, विदिशा, दमोद, बडवानी, छिंदवाडा, असम, प.बंगाल, शिवपुरी, आदि जगहो से बच्चो ने इस प्रशिक्षण में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन पर विशेष परमजितसिंह चेअरमेन कराते एसोसिएशन, जयदेव शर्मा हेड कोच एवं प्रसिडेन्ट, परितोष शर्मा टेक्निकल डायरेक्टर, ब्रीजसिंह ट्रेजर , कमल सोलंकी, राहुल चैहान, बादल पांडे , आयुष चैहान, दिनेश डामोर, आयुष रावत उपस्थित थे। इस अवसर पर विशेष अतिथियो में सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय कांठी, सचिव हिमांशु त्रिवेदी, रोटरी क्लब अध्यक्ष मनोज अरोरा, डिस्ट्रीक ज्वाइंट सेकेट्ररी अमित सिंह जादौन (यादव), इनरव्हील क्लब शक्ति की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति शितलसिंह जादौन, जिला मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज बाबेल एवं सचिव कार्तिक नीमा उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन जनरल सचिव सूर्य प्रताप सिंह द्वारा व्यक्त किया गया।