शहर में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन पर्व, रविवार होने से बाजारों में दिनभर बनी रहीं भीड़
झाबुआ।राकेश पोद्दार।नगर संवाददाता।रक्षाबंधन का पुनित एवं पावन पर्व शहर में धूमधाम से एवं हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस दिन बहनों ने अपने भाईयों की कलाईयों को राखियों से सजाकर अपनी रक्षा का वचन दिलवाया। भाईयों ने बहनों को उनकी रक्षा का संकल्प देते हुए उन्हें बदले में उपहार भी भेंट किए। पर्व का उत्साह दिनभर शहर में बना रहा। रविवार छुट्टी का दिन होने से बाजारांे में दिनभर विशेष रौनक बनी रहीं।
रक्षाबंधन पर्व का उत्साह शहर में सुबह से ही देखने को मिला। जब बहनों ने शुभ मुर्हुत देखकर संज-संवरकर पूजा की थाली सजाकर भाईयांे को कंकु-चावल से तिलक कर, उनकी आरती उतारकर उन्हें नारियल, मिष्ठान आदि खिलाकर कलाईयों पर सुदंर-सुदर रक्षा सूत्र बांधे। बदले ने भाईयो भीं ने एक से बढ़कर उपहार बहनों को देकर प्रसन्नता व्यक्त की। इसके साथ ही दिनभर प्रत्यक्ष एवं सोष्यल मीडिया पर भी एक-दूसरे को रक्षाबंधन पर्व की बधाई देने का क्रम चलता रहा।
ऐेेसे रिष्ते भी निभाते है भाई अपनी बहनों से
झाबुआ शहर में कई ऐसे दूर के रिश्ते में भी भाई-बहन है, जो रक्षाबंधन के दिन अपनी बहनों से रक्षासूत्र बंधवाते है। साथ ही दोस्ती के बाद भाई-बहन का रिष्ता बनने पर वह इस दिन अपनी बहनों से राखी बंधवाकर उन्हें बदले में उपहार देते है। यह जरूरी नहीं है कि भाई-बहन का खून का रिश्ता ही हो, कई भाई-बहने खून के रिष्ते से बढ़कर भी होते है। झाबुआ में हर वर्ष कई मुस्लिम भाई भी हिन्दू बहनों से राखी बंधवाते है और हिन्दू-मुस्लिम एकता को प्रकट करते है।
बाजारां मंे रहीं विशेष रौनक
रक्षाबंधन पर रविवार को सुबह से ही बाजारों में विशेष भीड़ देखने को मिली। एक ओर जहां शासकीय अवकाष होने से दूसरी ओर रविवार का दिन होने से शहर के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग बड़ी संख्या में खरीदादारी के लिए पहुंचे। राखियांे, कपडों, आभूषणों, एवहर फ्रेश, किराना दुकानो ंपर दिनभर खरीददारी का दौर चला।