झाबुआ। राकेश पोद्दार। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में झाबुआ जिला प्रशासन द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत नवाचार के माध्यम से नवीं राहणी (नयी राह) अभियान प्रारम्भ किया गया है। जिसके अंतर्गत जिले के विभिन्न स्कूलो के कक्षा 9 वी से 12 वी के 60-60 छात्र-छात्राओं को प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक विभिन्न विभागों के परिसरो का भ्रमण एवं संबंधित शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
तत्पश्चात जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर द्वारा बच्चों को कलेक्ट्रेट के सभागृह में चाय पर चर्चा के दौरान कैरियर काउन्सलिंग एवं छात्रों से संबंधित विभिन्न विभागीय योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। जिसमें संबंधित विभाग द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी, वीडियो, पीपीटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं से साझा किया जाएगा।
आज कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में नवीं राहणी के अंतर्गत कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा जिला प्रशासन में प्रशासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं छात्र-छात्राओं को कैरियर बनाने के संबंध में चर्चा की गई। प्राचार्य आईटीआई द्वारा स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण के संबंध में अवगत कराया गया। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा वाहनो के लायसेंस एवं वाहन चलाते समय सुरक्षा के नियमों का पालन, यातायात नियमो का पालन के संबंध में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य के संबंध में स्वास्थ्य सुविधा किस तरह प्राप्त हो सकती है, इसके संबंध में अवगत कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की साथिया टीम को प्रशिक्षित कर मिशन महिमा महावारी स्वच्छता जागरूकता के संबंध में छात्राओं को अवगत कराया गया। निर्भीक रूप से छात्राएं अपनी समस्याओं को अपने डॉक्टर, शिक्षक, अपने परिवार के सदस्यों से साझा करें। जिला खेल अधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं को जिले के विभिन्न मैदानों में विभिन्न परिसरो में प्रशासन द्वारा विकसित खेल सुविधाओं की जानकारी दी गई। इन सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। इन समूहो के 02 प्रतिनिधि छात्राओं एवं शिक्षकों को पौधे देकर पर्यावरण संरक्षण के लिए संदेश दिया एवं जागरूक किया। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं के द्वारा उपस्थित शिक्षकों का पुष्पहार से सम्मान किया गया।