झाबुआ।राकेश पोद्दार।नगर संवाददाता। शहर के लक्ष्मीनगर स्थित अंबा पैलेस पर सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ के बेनर तले शहर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा मिलकर दो दिवसीय निःषुल्क सर्व रोग निदान षिविर का आयोजन 4 एवं 5 सितंबर को किया जा रहा है। प्रथम दिन शुभारंभ मुख्य अतिथि में भारतीय स्त्री संगठन की मप्र अध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा तथा षिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत सह-संयोजक ओमप्रकाष शर्मा ने मां सरस्वतीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। बाद इस षिविर को शहरहित में एक सार्थक पहल बताते हुए सभी से षिविर का अधिकाधिक संख्या मंे लाभ लेने का आव्हान किया।
इस अवसर पर सिद्धी हाॅस्पिटल बड़ौदा के प्रबंधक डाॅ. तेजस गांधी ने हाॅस्पिटल की विषेषताओं के बारे में उपस्थित सभजनों को जानकारी दी। प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने दिया और सिद्धी हाॅस्पिटल बड़ौदा से पधारी टीम का आत्मीय अभिनंदन किया। वहीं सामाजिक महासंघ के जिला महासचिव उमंग सक्सेना ने षिविर की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे शहरवासियों के हित में काफी लाभदायक एवं वर्तमान मौसम के अनुरूप फैल रहीं बिमारियों के चलते काफी उपयुक्त भी बताया। इस दौरान पिछले वर्ष 2020 एवं इस वर्ष 2021 में कोरोनाकाल में मरीजों को रोटरी क्लब ‘मेन’ की एंबुलंेस के माध्यम से कोरोना पेंषेंटांे को इंदौर एवं गुजरात के शहरांे मंे ले जाने एवं पुनः लाने में निःस्वार्थ सेवाएं प्रदान करने वाले ईषाक शेख का सामाजिक महासंघ की ओर से पुष्पमाला एवं पुष्प गुच्छ से अभिंनदन किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन शरतचन्द्र शास्त्री ने किया।
अलग-अलग स्टालों पर चिकित्सकांे ने दी सेवाएं
षिविर में रोगियों के पंजीयन के लिए अलग से काउंटर बनाया गया। जहां पंजीयन कार्य का कार्य पीडी रायपुरिया, भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’ एवं शैलेष शाह ने किया। पंजीयन केंद्र के स्मीपही हाॅल में रोगियों और उनके परिजनांे की कुर्सियांे पर बैठने के लिए व्यवस्था की गई। चिकित्सकांे की जांच एवं उपचार हेतु अलग हाॅल में अलग-अलग स्टाॅल लगाकर व्यवस्थाएं की गई। साथ ही दवाई वितरण के लिए भी अलग से काउंटर बनाया गया।
सभी सुविधाएं रहीं निःषुल्क
षिविर में शगुर, बीपी, ईसीजी जांच आदि की भी निःषुल्क सुविधा रहंी। षिविर में वायरल फीवर, सर्दी‘-जुखाम के साथ चर्म रोग के मरीजांे की संख्या अधिक रहंी। गंभीर मरीजों को चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद संपूर्ण ईलाज के लिए सिद्धी हाॅस्पिटल बड़ौदा आने हेतु परामर्ष दिया गया। जिसके लिए वाहन की सुविधा भी चिकित्सालय प्रबंधन की ओर से करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
इन चिकित्सकों ने दी सेवाएं
शुभारंभ कार्यक्रम सुबह 10 बजे बाद 11 बजे से षिविर आरंभ हुआ, जो शाम 5 बजे तक चला। इस दौरान सिद्धी हाॅस्पिटल बड़ौदा के चिकित्सकों में डाॅ. जयेष राजपुरा, डाॅ. मुद्रिक चरक मेडीसिन एवं शुगर, डाॅ. मौसम शाह शल्य चिकित्सा, डाॅ. संदीप शर्मा प्लास्टिक सर्जन, योगेष गोहिल हड्डी रोग विषेषज्ञ, डाॅ. निषांत गुप्ता नाक, कान एवं गला के साथ डाॅ. सुमित एवं डाॅ. मितुल ने सेवाएं प्रदान की। इनके साथ हाॅस्पिटल का स्टाॅफ भी उपस्थित रहा।
इनका रहा सराहनीय सहयोग
वहीं षिविर को सफल बनाने मंे विषेष सहयोग शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी-सदस्यों में वरिष्ठ पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय, जयेन्द्र बैरागी, संजय कांठी, अजय रामावत, डाॅ. संतोष प्रधान, देवेन्द्र पटेल, रविन्द्रसिंह सिसौदिया, प्रवीण सोनी, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, रविराजसिंह राठौर, रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ से अध्यक्ष मनोज अरोरा एवं सचिव कार्तिक नीमा, सकल व्यापारी संघ से पंकज जैन मोगरा, कमलेष पटेल, हरिष शाह लालाभाई, अमित जैन, युवा बहादुर भाटी, अजयसिंह पंवार, अब्दुल रहीम अब्बु दादा, पं. विष्णु व्यास, अफजल मंसूरी आदि ने प्रदान किया।
5 सितंबर को रहेगा यह समय
सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं जिला महासचिव उमंग सक्सेना ने बताया कि 5 सितंबर, रविवार को षिविर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। प्रथम दिन करीब 250 रोगियों, जिसमें शहर सहित आसपास के क्षेत्रों के लोग भी सम्मिलित थे, ने अपने परिवारजनों के साथ पहुंचकर उपचार करवाया एवं चिकित्सकों से आवष्यक परामर्ष भी प्राप्त किया। दूसरे दिन भी सभी लोगों से षिविर का निर्धारित समय पर पहुंचकर अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की गई है।