झाबुआ। राकेश पोद्दार। पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा निर्देशानुसार कस्बा झाबुआ मे सटोरियो पर कि गई कार्यवाही दिनांक 18.03.2023 कि घटना अलग-अलग टीमों ने घैराबन्दी कर पकडा , 03 सटोरीयो को पकडा कर कार्यवाही कि गई। जिनके पास से एक काॅपी जिसमें नंबर लिखे और तीन पर्ची मिली।
अपराध क्रमांक 292/2023 धारा – 4(क) धुत अधिनियम आरोपी अकबर पिता ताहेद अली पानवाला उम्र 58 साल नि. भगवतीपुरा राजकोट से 1020 रूपये व सटटा अंक लिखी पर्ची एक लीड पेन, अपराध क्रमांक 293/2023 धारा 4 क धृत अधीनियम आरोपी प्रमोद पिता सुरेश राठोर उम्र 32 साल नि. लक्ष्मीबाई मार्ग झाबुआ से 1900 रूपये व सटटा अंक लिखी पर्ची एक लीड पेन, अपराध क्रमांक 294/2023 धारा 4 क धृत अधीनियम आरोपी किकु पिता बालु डामोर उम्र 55 साल नि. मिंडल से 920 रूपये व सटटा अंक लिखी पर्ची एक लीड पेन बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन के आदेश एवं थाना प्रभारी ने टीमं बना कर। सटोरीयो के खिलाफ कार्यवाही कि गई। इस सराहानीय कार्य के लिए थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गाडरिया , सउनि जगदीश नायक आर. जितेन्द्र पुरी , आर 68 सुरेजीत , आर 30 गमतु , आर, रतना, चा. आर आशीष का विशैष योगदान रहा ।