Home Jhabua कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा विकास कार्यो का अवलोकन किया

कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा विकास कार्यो का अवलोकन किया

103
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार।नगर संवाददाता। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा राणापुर तहसील के ग्राम पंचायत मोरडुण्डिया में सुदूर सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री मिश्रा ने सुदूर सड़क मेन रोड से प्राथमिक शाला छायन खुर्द तक लम्बाई 1300 मीटर निमार्ण के कार्य को देखा और कार्य में जो लागत राशि लगेगी उसकी जानकारी प्राप्त की जिसकी लागत 14.81 लाख है, इसका वर्ष 2020-21 में निर्मित है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं संबंधित सहायक यंत्री, ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिए की इस कार्य में गुणवत्ता हो और इसमें अच्छी किस्म का मटेरियल उपयोग किया जावे यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से भी रूबरू चर्चा की एवं ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिए की निर्माणाधिन आवासों को समयावधि में तत्काल पूर्ण करे। कलेक्टर महोदय द्वारा ग्राम पंचायत चुई में भी प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से रूबरू चर्चा की एवं ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया की जो आवास शेष रह गए है। उन्हें तत्काल पूर्ण किया जावे। इस दौरान कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई श्री एन.एस.भिण्डे, सीईओ जनपद पंचायत राणापुर श्री जी.एस.मुजाल्दा, सरपंच, सचिव आदि उपस्थित थे।