छात्रवृत्ति की राशि अतिशीघ्र जमा करने एवं शासकीय आदर्श महाविद्यालय में मास्टर डिग्री के सभी कोर्स शुरू करने तथा एलएलबी संकाय प्रारंभ करने की मांग
झाबुआ। राकेश पोद्दार। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की जिला इकाई ने 8 अगस्त, सोमवर को जिले के कॉलेजों के छात्र-छात्राओ की समस्याओं और विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर सोमेश मिश्रा से मिलकर उन्हें ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर के नेतृत्व में दिया गया।
जिसमें उल्लेख किया गया कि झाबुआ जिला आदिवासी बाहुल्य होकर यहां के कॉलेजों में अधिकांश आदिवासी छात्र छात्राएं अध्यन करने आते है। इन निर्धन वर्ग के छात्र-छात्राओं को शासन की ओर से छात्रवृति की सुविधा प्रदान की जाती है, जिसकी सहायता से वह स्टेशनरी सामग्रीयों के साथ उनकी अन्य कार्यों में मद्द होती है, परंतु जिले में विगत 2 वर्ष से हजारों आदिवासी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिली है। वि़द्यार्थी कॉलेज और आदिम जनजाति विभाग के चक्कर काट रहे है, परन्तु फिर भी अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहीं है।
एक सप्ताह में छात्रवृत्ति जमा नहीं हुई, तो होगा उग्र आंदोलन
ज्ञापन में कलेक्टर से मांग की गई कि आगामी एक सप्ताह के भीतर छात्र-छात्राओं की छात्रवृति शीघ्र ही उनके खातों में जमा करवाई जाए, अन्यथा सभी छात्रों को सड़क पर आकर धरना देना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त आदर्श महाविद्यालय में मास्टर डिग्री के समस्त कोर्सस भी अतिशीघ्र शुरू करने की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी, परन्तु आज तिथि तक आदर्श महाविद्यालय में मास्टर डिग्री के विषय शुरू नहीं हुए है। वहीं एलएलबी विषय भी झाबुआ जिले की प्रमुख मांग रही है, जिसे भी आरंभ नहंी किया गया है, इन मांगों को भी समयावधि में पूरा करने की बात एनएसयूआई ने की। ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।