झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। जिले में पंचायतो में बंद पउे हैडपम्प को सुधारने के संबंध में एनएसयुआई कार्यकर्ताओ द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुचकर जिला पंचायत अधिकारी का ज्ञापन सौपा।
जिलाध्यक्ष विनय भाबर द्वारा बताया गया कि झाबुआ जिला आदिवासी जिला है झाबुआ जिले में अधिकतर लोग गाँव मे निवास करते है गाँवो में अधिकतर बुनियादी सुविधा का अभाव है जिसमे पानी भी मुख्य मुद्दा है गर्मियों में अधिकतर जलाशय सुख जाते है जिससे गाँव की महिलाओं को पीने के पानी के लिये बहुत दूर पानी लेने को जाना पड़ता है। गाँवो में हर फलिए में एक हैडपम्प लगा हुआ है पर देख रख के अभाव में हैडपम्प की हालत खराब है गाँवो में अधिकतर हैडपम्प बन्द पड़े हुए है कही बार अधिकारी को ग्रामीण द्रारा शिकायत या निवेदन किया जाता है कि हैडपम्प बन्द पड़ा है हैडपम्प को सुधारने का काम करे पर ग्रामीणों की सुनवाई नही होती है। जिसके कारण गाँव के लोगो को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है गाँवो में बेजुबान जानवर भी गाँव वाले रखते है उनको भी पानी उपलब्ध कराना बहुत मुश्किल होता है कभी कभी तो जानवर प्यासा अपनी जान गवा देता है। झाबुआ जिले के गाँवो में जितने भी हैडपम्प बन्द पड़े है या पानी कम आता है उनमें पाइप डाल कर सुधारने के लिये ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।