Home Jhabua झाबुआ के शासकीय बुनियादी हाईस्कूल में बनाया गया नया वेक्सीनेषन सेंटर 30...

झाबुआ के शासकीय बुनियादी हाईस्कूल में बनाया गया नया वेक्सीनेषन सेंटर 30 से अधिक लोगाें का करवाया टीकाकरण

98
0
बुनियादी हाईस्कूल में अधिकाधिक महिला-पुरूषों का करवाया टीकाकरण।

झाबुआ। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय के सामने पूर्व संचालित टीकाकरण केंद्र का स्थान परिवर्तन करते हुए 1 मई, शनिवार से शासकीय बुनियादी हाईस्कूल झाबुआ नियत किया गया है। जिसके प्रथम दिन ही यहां अपनी निःस्वार्थ सेवाएं देने भाजपा मंडल झाबुआ के पूर्व अध्यक्ष दीपेश बबलू सकलेचा एवं पूर्व महामंत्री हेमेन्द्र नाना राठौर पहुंचे और कोरोनो से रोकथाम हेतु टीका लगवाए आए लोगों को प्रेरित करने के साथ अपनी ओर से भी मोबाईल से 45 वर्ष से अधिक लोगांे को फोन कर उन्हें टीकाकरण कंेद्र तक लाकर वेक्सीनेशन करवाया।

 

भाजपा मंडल झाबुआ के पूर्व अध्यक्ष दीपेेेेश सकलेचा ने जागरूकता का परिचय देते हुए स्वयं भी लगवाया टीका।

दोनो भाजपा पदाधिकारियों ने यहां करीब 3 घंटे तक सत्त अपनी सेवाएं दी। वेक्सीन लगाने का कार्य जिला चिकित्सालय की सेवाभावी नर्सेस संगीता बघेल, पायल राणे एवं शहीन मंसूरी ने किया। दीपेष सकलेचा एवं हेमेन्द्र नाना राठौर ने बताया कि मप्र के यषस्वी मुख्यमंत्री षिवराजसिंह राठौर एवं प्रदेष भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के आव्हान पर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकारण हो सके, इस दिषा में कार्य करते हुए उक्त दोनो युवा भाजपाईयों ने 1 मई से ही टीकाकरण केंद्र के बाहर कमान संभालते हुए यहां 45 वर्ष से अधिक उम्र के आने वाले लोगांे को वेक्सीन लगाने से कोरोना से रोकथाम के फायदे बताकर उन्हंें इस संबंध मंें समुचित जानकारी भी उपलब्ध करवाई। श्री सकलेचा एवं श्री राठौर ने बताया कि वेक्सीन लगवाने से हम कोरोना महामारी से काफी हद तक बच सकते है। यह सुरक्षा कवच के समान है। आगामी दिनों में भारत सरकार एवं मप्र सरकार के आदेष पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को भी वेक्सीन लगाने का कार्य किया जाना है। इसका कोई साईड इफेक्ट या नुकसान नहंी है। यह पूरी तरह सुरक्षित है।

32 लोगाें को टीकाकरण करवाया

इस बीच दीपेष सकलेचा एवं हेमेन्द्र नाना राठौर ने अपने मोबाईल फोन से भी शहर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के जो लोग टीका लगने से अब तक वंचित रह गए है, या जिन्हें पहला डोज लग गया है और दूसरा डोज लगाने का समय आने पर उन्हें बुनियादी हाईस्कूल शाला बुलवाकर उन महिला-पुरूषांे का टीकाकरण करवाया। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री सकलेचा ने स्वयं भी जागरूकता का परिचय देते हुए वेक्सीन का पहला डोज लगवाया।
अधिक से अधिक वेक्सीनेेशन करवाने की अपील
श्री सकलेचा एवं श्री राठौर ने आगामी दिनों मंे भी झाबुआ के 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगांे से वेक्सीन का स्टाॅक प्राप्त होने पर पंजीयन अनुसार आवष्यक रूप से बुनियादी हाईस्कूल पहुचंकर टीका लगवाने हेत आव्हान किया है। इस कार्य मंे विषेष सहयोग इस दौरान उपस्थित श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारी गजेन्द्रसिंह शक्तावत (बंटीभाूई) ने भी प्रदान किया।