Home Jhabua नेकी की दुआ- जमीअत उलमा ए हिंद ने जरूरतमंदों को वितरित की...

नेकी की दुआ- जमीअत उलमा ए हिंद ने जरूरतमंदों को वितरित की राशन किट व आवश्यक सामग्री

29
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। संपूर्ण देश में कोरोना महामारी के चलते जनता कर्फ्यू लॉकडाउन से मजदूर गरीब रोजमर्रा का व्यवसाय करने वाले भी अपने परिवार के जीवन यापन के लिए राशन के लिए आस लगाए रहते हैं। जमीयत उलेमा ए हिंद ऐसी संकट की घड़ी में सर्वहारा वर्ग जो जरूरतमंद हो उनका चयन कर उन्हें राशन सामग्री प्रदान करती रही है।

700 किट राशन सामग्री वितरित की’
जमीअत उलमा हिंद के प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना बशीर अल मजा हिरी ने बताया की आज कोरोना महामारी के चलते देश संकट की घड़ी में है ऐसे अवसर पर हम सबको देश के प्रति सहयोग देना आवश्यक है। कई सामाजिक संगठन भी ऐसी घड़ी में चिकित्सा संबंधी सुविधाएं दे रहे है। ऐसी विपदा की घड़ी में रोजमर्रा का व्यवसाय करने वालों पर भी संकट है जिन्हे राशन सामग्री की जरूरत पड़ती है। जमीअत उलमा हिंद के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश में राशन सामग्री जरूरतमंदों को मुहेया कराने में लगी हुई है। इसी परिपेक्ष में आदिवासी बहुल जिले झाबुआ के कालीदेवी, रामा, मेघनगर, थांदला झाबुआ के मारुति नगर, जेल के पीछे रोहिदास मार्ग, महात्मा गांधी मागर्, अयोध्या बस्ती जैसे क्षेत्रों में सर्वहारा वर्ग जरूरतमंद को लगभग 700 राशन कीट सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें आटा, तेल, चावल, शक्कर चाय पत्ती, साबुन ,दाल, मसाला इत्यादि दिये जा रहे है।
इस अवसर पर जमीअत उलेमा ए हिंद जिला अध्यक्ष रिजवान शैख, उपाध्यक्ष सलमान शेख, जनरल सेक्रेटरी साबिर फिटवेल, जैद मंसूरी, अतीक बागवान, अब्दुर्रहमान मंसूरी, शाहिद शाह, बशीर मंसूरी आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता निरंतर जरूरतमंदों को राशन किट मुहैया कराने में लगे हुए है।