Home Jhabua राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं हिन्दी परिवार इंदौर इकाई द्वारा जिले के वरिष्ठ...

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं हिन्दी परिवार इंदौर इकाई द्वारा जिले के वरिष्ठ साहित्यकार यशवंत भंडारी ‘यस’ की नवीन पुस्तक का विमोचन समारोह 20 अक्टूबर को उज्जैन में

11
0

ख्यातनाम हस्तीयां रहेंगी अतिथि

झाबुआ। राकेश पोद्दार। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं हिंदी परिवार इंदौर इकाई द्वारा जिले के वरिष्ठ साहित्यकार यशवंत भंडारी ‘यस’ की नवीन पुस्तक ‘‘समन्दर में मोती, क्षणिकाएं एवं हाईकु संग्रह’’ तथा संचेतना समाचार पत्र का विमोचन समारोह मप्र की धर्म नगरी उज्जैन में आगामी 20 अक्टूबर, गुरूवार शाम 4 बजे से कालिदास अकादमी में संपन्न होगा।
जानकारी देते हुए राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि समारोह में संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. शैलेंद्रकुमार शर्मा के जन्मदिवस पर सारस्वत सम्मान समारोह सचिव श्रीमती प्रभा बैरागी की अध्यक्षता में होगा। डॉ चौधरी ने आगेे बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि प्रख्यात शिक्षाविद प्रोफेसर अखिलेश पांडे कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन रहेंगे। विशिष्ट अतिथि इंदौर के चिकित्सक जीडी अग्रवाल एवं अध्यक्षता उज्जैन के पूर्व शिक्षा अधिकारी बृजकिशोर शर्मा करेंगे। मुख्य वक्ता बतौर इंदौर की साहित्यकार डॉ. ज्योति जैन मौजूद रहेगी।