सोमवार को करीब साढ़े 8 घंटे की पूछताछ के दौरान 50 सवाल पूछे गए।
नई दिल्ली, एजेंसी। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ खत्म हो गई है। इससे पहले सुबह भी उनसे तीन घंटे की पूछताछ हुई। लंच ब्रेक के बाद राहुल गांधी दुबारा ED दफ्तर पहुंचे और तब से करीब साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ चली। सूत्रों के मुताबिक कल भी पूछताछ जारी रहेगी। आपको बता दें कि प्रर्वतन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड सौदे संबंधी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में राहुल गांधी को समन भेजा था। करीब तीन घंटे की पूछताछ के बाद एजेंसी ने लंच के लिए उन्हें ईडी दफ्तर से बाहर जाने की इजाजत दी थी। लंच टाइम में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। लंच के बाद राहुल से एक बार फिर पूछताछ हुई। जांच एजेंसी ने इसी मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को तलब किया है।
ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रवर्तन एजेंसी के पास राहुल गांधी से पूछताछ के लिए यंग इंडिया को एजेएल को बेचने की पूरी प्रक्रिया से संबंधित सवालों की एक लंबी सूची है। ईडी के नियम के मुताबिक राहुल को सभी सवालों के जवाब अपने हाथों से कागज पर लिखने को कहा गया था. प्रत्येक प्रश्न का उत्तर स्वयं लिखने के कारण पूछताछ का सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। गौरतलब है कि ईडी के सवालों के जवाब लिखने के बाद पेपर के ऊपर बाईं ओर और नीचे भी साइन करना होता है। इसलिए ईडी में दिए गए बयान को कोर्ट में ठोस सबूत माना जाता है.
पूछताछ की शुरुआत में राहुल को अपना व्यक्तिगत परिचय देने के साथ-साथ अपने बैंक खाते और संपत्ति के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए कहा गया। इसके बाद यंग इंडिया और एजेएल केस से जुड़े सवाल पूछे गए। यंग इंडिया के काम में सोनिया गांधी की भागीदारी को लेकर भी सवाल उठे। ईडी ने राहुल से यंग इंडिया की संपत्ति के बारे में भी जानकारी मांगी। जाहिर है सवालों के जरिए ईडी उस गहरी साजिश का पर्दाफाश करने की कोशिश कर रही थी, जिसके जरिए एजेएल की हजारों करोड़ की संपत्ति गांधी परिवार की एक कंपनी को सौंपी गई।
ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राहुल ज्यादातर सवालों के जवाब देने से कतराते हैं और कहते हैं कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है या वह बाद में इसके बारे में जानकारी जुटाएंगे. उन्होंने कहा कि राहुल को कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल द्वारा पहले दिए गए बयानों को भी दिखाया गया और उस पर स्पष्टीकरण मांगा गया. ईडी ने इन दोनों नेताओं से अप्रैल में पूछताछ की थी।