मुंबई। देश में एक ओर जहां कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, दूसरी ओर स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से चरमरा गई हैं। पालघर जिले में विरार के एक कोविड हास्पिटल में शुक्रवार की तड़के आग लगने से 13 मरीजों की मौत हो गई। जबकि अन्य घायल हुए हैं। विरार पश्चिम में विजय वल्लभ अस्पताल के आईसीयू में भयंकर आग लग गई।
जानकारी के अनुसार विरार वेस्ट स्थित विजय वल्लभ हॉस्पिटल में 17 कोरोना के मरीज ICU में एडमिट थे, जिसमें से 13 की मौत हो गई। माना जा रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी। बताया गया कि अस्पताल का ICU सेकंड फ्लोर पर था। सुबह 3:30 बजे के करीब आग लगी।
घायल मरीजों को समीप के अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है।
ये आग चार मंजिला अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी। फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है ।
मृतकों में उमा सुरेश कंगुटकर, ( 63) , नीलेश भोईर, ( 35 ) पृथ्वीराज वल्लभदास वैष्णव, (68), रजनी कडू, (60) , नरेंद्र शंकर शिंदे (58), जनार्दन मोरेश्वर म्हात्रे (63), कुमार किशोर दोशी (45) , रमेश उपयान (55), प्रवीण शिवलाल गौडा (65), अमेय राजेश राऊत (23), शमा अरुण म्हात्रे (48), सुवर्णा पितळे (64), सुप्रिया देशमुख (43) शामिल हैं। घटना में अन्य घायलों का उपचार जारी है।
कुछ की हालत गंभीर
आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 10 गाड़ियों को लगाना पड़ा. जब तक आग पर काबू पाया जाता, 13 मरीजों की मौत हो चुकी थी. आईसीयू में कुल 17 मरीजों का इलाज चल रहा था. शेष के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां कुछ ही हालत गंभीर है. आशंका है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है.
नासिक में भी हुआ था दर्दनाक हादसा
बता दें कि 2 दिन पहले ही महाराष्ट्र में नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन रिसाव की घटना के कारण 24 मरीजों की मौत हो गई थी. कुछ तकनीकी कारणों से ऑक्सीजन का रिसाव हुआ और इसकी सप्लाई रुकने से वेंटीलेटर बेड पर रखे गए मरीजों ने ऑक्सीजन की कमी के कारण दम तोड़ दिया. जब यह जब घटना घटी थी, तब अस्पताल में करीब 150 मरीजों का ऑक्सीजन बेड पर अन्य दो दर्जन से अधिक रोगियों का वेंटिलेटर बेड पर इलाज चल रहा था.
प्रधानमंत्री ने विरार अस्पताल में आग से लोगों की मौत पर शोक जताया, अनुग्रह राशि की घोषणा
The fire at a COVID-19 hospital in Virar is tragic. Condolences to those who lost their loved ones. May the injured recover soon: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 23, 2021
PM @narendramodi has approved an ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF for the next of kin of those who have lost their lives due to the hospital fire in Virar, Maharashtra. Rs. 50,000 would be given to those seriously injured.
— PMO India (@PMOIndia) April 23, 2021