भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही हत्याओं और अपहरण के मामलों ने भाजपा को बड़ा मुद्दा हाथ दे दिया है। इसके बाद भाजपा के नेता प्रदेश की कांग्रेस सरकार और सीएम कमलनाथ पर हमला करने से नहीं चूक रहे। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। वहीं भाजपा के प्रदेश राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार तबादलों पर ध्यान देने की बजाए कानून व्यवस्था पर ध्यान दें। इधर कांग्रेस नेता अजय सिंह ने सवाल उठाने पर शिवराज सिंह चौहान को ही डकैतों का सरगना कह दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई। शिवराज ने लिखा कि उनके शासनकाल में प्रदेश से डकैत और दस्यु समस्या का खात्म किया था। उन्होंने लिखा- मुझे याद है, जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना था। तब मैंने कहा था मध्य प्रदेश में या तो शिवराज रहेगा या तो फिर डाकू।
उन्होंने ट्वीट के जरिए ये भी कहा कि वे राज्य सरकार से अपेक्षा करते हैं कि सरकार अपराध पर काबू पाने की इच्छा शक्ति से काम करेगी। शिवराज ने सतना में तेल कारोबारी के जुड़वा बेटों के अपहरण की घटना के बाद ये ट्वीट किया है।
सरकार लगी तबादला उद्योग में- राकेश सिंह
इसी तरह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार सिर्फ तबादलों पर ध्यान दे रही है। सरकार तबादला उद्योग से ध्यान हटाकर प्रदेश की कानून की चिंता करें क्योंकि पिछले कुछ ही दिनों में प्रदेश में हत्या, लूट, पुलिस पर हमले और अपरहण की वारदातों की बाढ़ सी आ गई है।
मुझे याद है, जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना था तब मैंने कहा था मध्यप्रदेशमें या तो शिवराज रहेगा या तो फिर डाकू… https://t.co/Bc7OqyANJc
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 12, 2019
सरकार लगी तबादला उद्योग में- राकेश सिंह
इसी तरह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार सिर्फ तबादलों पर ध्यान दे रही है। सरकार तबादला उद्योग से ध्यान हटाकर प्रदेश की कानून की चिंता करें क्योंकि पिछले कुछ ही दिनों में प्रदेश में हत्या, लूट, पुलिस पर हमले और अपरहण की वारदातों की बाढ़ सी आ गई है।