Home Bhopal MP Nagar Nikay Chunav: कांग्रेस को झटका, 19 में से BJP को...

MP Nagar Nikay Chunav: कांग्रेस को झटका, 19 में से BJP को बहुमत, जानें कौन कहां जीता? | Madhya Pradesh Nagar Nikay Chunav Result 2023 majority to BJP out of 19

10
0
MP Nagar Nikay Chunav: कांग्रेस को झटका, 19 में से BJP को बहुमत, जानें कौन कहां जीता?

अंतिम परिणाम में 19 निकायों में से बीजेपी को 12 और कांग्रेस को 7 निकायों में जीत मिली है. 5 जिलों के 19 निकायों में 20 जनवरी को 67 फीसदी वोट डाले थे.

नगरीय निकाय चुनाव.

Image Credit source: tv9 bharatvarsh

मध्य प्रदेश में 20 जनवरी को हुए 19 नगरीय निकायों का चुनाव परिणाम घोषित हो चुका है. आज सुबह 9 बजे से शुरू हुई काउंटिंग लगभग दोबहर करीब एक बजे खत्म हुई. अंतिम परिणाम में 19 निकायों में से बीजेपी को 12 और कांग्रेस को 7 निकायों में जीत मिली है. 5 जिलों के 19 निकायों में 20 जनवरी को 67 फीसदी वोट डाले थे. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गृह नगर राधौगढ़ नगर पालिका के 24 वार्ड में से 16 पर कांग्रेस जीती, तो वहीं 8 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. इसके साथ ही पीथमपुर नगर पालिका में भी कांग्रेस विजयी रही.

वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को मिली भारी जीत पर खुशी जाहिए की है. साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में 4 नगर पालिकाओं व 7 नगर परिषदों में बीजेपी के प्रत्याशियों को भरपूर आशीर्वाद प्रदान कर विजयी बनाने के लिए सभी भाई-बहनों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. सीएम ने साथियों को इस विजय के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.

आज की बड़ी खबरें

कौन कहां जीता?

  • बड़वानी में 14 पर बीजेपी और 10 पर कांग्रेस जीते
  • राधौगढ़ की 24 सीट में से 16 पर कांग्रेस 8 में बीजेपी विजयी
  • पीथमपुर में 29 वर्ड में से 17 पर कांग्रेस जीती 12 में बीजेपी
  • सेंधवा नगर पालिका 24 वर्ड में से 19 पर भाजपा 5 पर कांग्रेस जीती
  • राजगढ़ में कांग्रेस के 9 बीजेपी के 4 उम्मीदवार जीते
  • कांग्रेस के दिग्गज नेता बाला बच्चन के क्षेत्र में बीजेपी जीती

कांग्रेस को मिली हार

  • राजपुर नगर परिषद में 11 पर बीजेपी 4 पर कांग्रेस जीती
  • मनावर में 40 साल बाद जीती कांग्रेस, लेकिन परिषद गवाई
  • 15 में से 9 पर बीजेपी विजय 6 पर कांग्रेस

खाद मंत्री बिसाहूलाल के गढ़ में निर्दलीय निर्णायक

अनूपपुर की जैतहरी नगर परिषद के सभी 15 वार्डों के रिजल्ट आ गए हैं. यहां 7 वार्ड में बीजेपी 6 पर कांग्रेस और दो पर निर्दलीय जीते. मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक इन चुनावों में धार में सबसे ज्यादा 65 फीसदी तो, वहीं पीथमपुर में सबसे कम 59 फीसदी मतदान हुआ. 5 दिनों की 19 नगरीय निकायों के 343 वोल्ट पर चुनाव हुए थे.

ये भी पढ़ें

सीएम शिवराज ने जाहिर की खुशी

वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को मिली भारी जीत पर खुशी जाहिए की है. साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में 4 नगर पालिकाओं व 7 नगर परिषदों में बीजेपी के प्रत्याशियों को भरपूर आशीर्वाद प्रदान कर विजयी बनाने के लिए सभी भाई-बहनों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. सीएम ने साथियों को इस विजय के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. सीएम ने यह भी कहा कि निकाय चुनाव में नगर परिषद जैतहरी, औंकारेश्वर, खेतिया, पानसेमल, राजपुर, अंजड़, डही और नगर पालिका परिषद बड़वानी, सेंधवा, धार, मनावर में शानदार विजय के लिए बीजेपी के सभी साथियों को हार्दिक बधाई देता हूं. जनता के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.