भोपाल. सियासत में मैनेजमेंट के महारथी समझे जाने वाले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने चुनाव से पहले ही बंगाल में मोर्चा संभाल लिया है. चार दिन के दौरे पर बंगाल पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने बर्धमान टाउन इलाके में पार्टी कार्यालय में प्रबोधन सत्र को संबोधित किया. इस मौके पर नरोत्तम मिश्रा ने ममता सरकार (Mamta Government) को ललकारते हुए कहा कि बंगाल में अब मौका कमल खिलाने का है. यहां ममता जी की सरकार डूबता जहाज है और बंगाल में तृणमूल का तिनका भी नहीं बचेगा. बंगाल में लंबे समय से शोषण हुआ है. अब बंगाल को लूट से बचाने का अवसर है. आगामी चुनाव में कार्यकर्ता की मेहनत और तपस्या रंग लाने वाली है. भाजपा के कार्यकर्ता ममता सरकार के कुशासन से मुक्ति पाने के लिए अपना बलिदान दे रहे है.
कांग्रेस और कम्युनिस्ट पर निशाना
नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी पर भी निशाना साधा. नरोत्तम की मानें तो कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियां बंगाल में खत्म हो गई हैं. उन्होंने कहा कि हमारे विरोधी वोट काटने की कोशिश करेंगे लेकिन हर कार्यकर्ता को ध्यान रखना है भाजपा का वोट नहीं बंटे. कम्युनिस्ट और कांग्रेस के लोग देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ रहते हैं. देश में आज सबसे ज्यादा पार्षद से लेकर सांसद भाजपा के हैं. हमारा नारा है हम उस घर में घुस कर मारेंगे जिस घर से अफजल निकलेगा. हमने एक घोषणापत्र में तीन तलाक, 35A, 370 हटाने का वादा किया था और हटा भी दिया.