Home Bhopal MP BY Election: भोपाल में पूर्व CM कमलनाथ हार पर करेंगे...

MP BY Election: भोपाल में पूर्व CM कमलनाथ हार पर करेंगे मंथन, जिम्मेदारों पर गिर सकती है गाज

44
0

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में हाल ही में हुए उप चुनाव में हार के बाद अब कांग्रेस पार्टी (Congress Party) में मंथन का दौर शुरू हो गया है. जहां पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamalnath) ने आगामी 9 नवंबर को पार्टी कार्यालय में बैठक बुलाई है. इस दौरान कैंडिंडेट के साथ चुनाव प्रभारियों, सह प्रभारियों को भी बुलाया गया है. सूत्रों के अनुसार बैठक में हार के कारणों के बारे में पता चलाया जाएगा. माना जा रहा है कि बैठक में चुनाव प्रभारियों पर गाज गिर सकती है.

दरअसल, कांग्रेस को खंडवा लोकसभा के अलावा पृथ्वीपुर और जोबट सीट पर करारी हार मिली है. हालांकि, कांग्रेस ने 31 साल से BJP के कब्जे में रही रैगांव विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है. पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बैठक में फीडबैक के आधार पर कुछ नेताओं पर कार्रवाई भी हो सकती है. चूंकि खंडवा लोकसभा क्षेत्र में पूरी जोर आजमाइश के बावजूद भी पार्टी को सफलता हाथ नहीं लगी.

कार्यकर्ताओं और नेताओं की अंतर्कलह पार्टी के लिए बनी मुसीबत- सूत्र

बता दें कि प्रदेश में उपचुनाव को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था और कांग्रेस नेताओं को इस चुनाव से पूरी आस थी. जहां कांग्रेस के पास महंगाई, बेरोजगारी, आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार व अन्य बड़े मुद्दे भी थे, लेकिन कांग्रेस उन मुद्दों को जनता के बीच जाकर भुना नहीं पाई और न ही BJP सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी का कांग्रेस को ज्यादा फायदा मिला. वहीं, राजनीतिक जानकारों के अनुसार लोकल कार्यकर्ताओं और नेताओं की अंतर्कलह पार्टी के लिए मुसीबत बन आ खड़ी.

खंडवा में पार्टी के अंधरुनी कलह के नतीजे आए सामने

गौरतलब है कि खंडवा लोकसभा सीट में आपसी कलह सामने आई है. इस पर कांग्रेस ने मतदान के बाद पूर्व मंत्री अरुण यादव के करीबी एक कार्यकर्ता को निष्कासित कर दिया था. ऐसे में अरुण यादव खंडवा से प्रबल दावेदार थे, लेकिन कमलनाथ का विपरीत रुख देखते हुए उन्होंने खुद चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया. वहीं, इस बात की भी चर्चाएं हैं कि अरुण यादव के समर्थकों ने कांग्रेस उम्मीदवार राजनारायण सिंह पुरनी का पुरजोर तरीके से समर्थन नहीं किया. हालांकि, चुनाव प्रचार में अरुण यादव पूरी तरह से एक्टिव दिखे.

चुनाव में जिम्मेदार नेताओं से लिखित में मांगे गए जवाब

प्रदेश में मिली हार के बाद फिलहाल अब समीक्षा बैठक पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. कमलनाथ ने यह बैठक ऐसे समय में बुलाई है, जब शनिवार को ही वह सोनिया गांधी से मिलकर उपचुनावों में हुई हार को लेकर चर्चा कर चुके हैं. पार्टी के सूत्रों के अनुसार उपचुनाव में जिन नेताओं को जिम्मेदारी दी गई थी, कमलनाथ उनसे सवाल-जवाब करेंगे. इन नेताओं से हार के कारणों की जानकारी लिखित में लेकर आने को कहा गया है.