Home Bhopal पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के...

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी BJP, किसानों के खातें में ट्रांसफर होंगे 18000 करोड़ रुपये

466
0
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी , File Photo

भोपाल. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती एमपी बीजेपी सुशासन दिवस (Good Governance Day) के तौर पर मनाएगी. जबकि 25 दिसंबर को बीजेपी ने जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन रखा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) किसानों से फिर बातचीत करेंगे और इसके लिए बीजेपी ने पूरी प्लानिंग कर ली है. यही नहीं, अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘पीएम किसान योजना’ (PM Kisan Samman Nidhi) के अंतर्गत 18 हजार करोड़ रुपये लगभग 9 करोड़ परिवारों के खातों में ट्रांसफर करेंगे.

भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने बनाया प्‍लान
मध्‍य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कार्यक्रम के क्रियान्वयन का दायित्व पार्टी के प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत को सौंपा है. विकास खंड स्तर पर किसानों की उपस्थिति में पार्टी के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुनेंगे. कार्यक्रम का आयोजन सभी एपीएमसी और सहकारी संस्थाओं के बाहर भी एकत्रित होकर किया जाएगा. पार्टी के जिला कार्यालयों पर किसानों को आमंत्रित कर प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुना जाएगा. इस बाबत प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों से ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.

सीएम ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
सीएम शिवराज के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की बीजेपी मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. उन्होंने सभी विधायक और सांसदों से अटल की जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की. इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी सरकार किसान हितैषी सरकार. पीएम नरेंद्र मोदी किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. जबकि वह 25 तारीख को 9 करोड़ किसानों के खाते में करीब 18 हजार करोड़ रुपये डालेंगे. साथ ही कहा कि केंद्र के साथ राज्य सरकार ने भी किसानों के हित में कई कदम उठाये हैं. जबकि सोमवार को तीन बजे स्ट्रीट वेंडरो के खाते में राशि डाली जाएगी. ये वर्ष जनकल्याण का वर्ष है. वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की चिट्ठी सभी किसानों को भेजा जाएगा. इसको लेकर हर गांव में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.