भोपाल. भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले प्रदेशभर से आए किसानों ने सोमवार दोपहर बोर्ड ऑफिस चौराहे पर जाेरदार प्रदर्शन किया। यहां से यह रैली की शक्ल में शौर्य स्मारक तक पहुंचे। यहां पर ज्ञापन देने के लिए अधिकारियों का इंतजार कर रहे हैं।
बाद में जब कोई अफसर नहीं आया तो वह रैली निकालकर वल्लभ भवन मंत्रालय के सामने जाकर डट गए। उनका कहना है कि हम ज्ञापन प्रमुख सचिव स्तर के अफसर को ही देंगे। शाम को 5 बजे तक किसानों और पुलिस के बीच इस बात को लेकर बहस चलती रही कि कृषि विभाग के प्रमुख सचिव राजेश राजौरा ज्ञापन लेने आएं, तभी वह ज्ञापन देंगे।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि पिछले दिनों बारिश ओलावृष्टि और तुषार के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। फसल ऋण माफी में भारी विसंगतियां हैं। सरकार ने कई फसलों का समर्थन मूल्य नए सिरे से नहीं किया है, इस वजह से प्रदेश के किसानों में आक्रोश है। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने मांगों को लेकर नारेबाजी की।