Home Bhopal MP: बदमाशों ने तोड़ी हनुमान नंदी की मूर्ति, ग्रामीणों ने पुलिस को...

MP: बदमाशों ने तोड़ी हनुमान नंदी की मूर्ति, ग्रामीणों ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम; तनाव का माहौल | Miscreants broke the idol of Hanuman and Nandi in the temple Khargone

9
0
MP: बदमाशों ने तोड़ी हनुमान-नंदी की मूर्ति, ग्रामीणों ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम; तनाव का माहौल

खरगोन जिले के एक मंदिर से भगवान हनुमान और नंदी की मूर्ति तोडे जाने का मामला सामने आया है. कुछ अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. ये मामला पीपल झोपा गांव का है.

(सांकेतिक तस्वीर)

Image Credit source: TV9

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के एक मंदिर से भगवान हनुमान और नंदी की मूर्ति तोडे जाने का मामला सामने आया है. कुछ अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. ये मामला पीपल झोपा गांव का है. इस घटना के घटित होने के बाद गांव के लोगों के साथ ही आसपास के इलाकों के लोगों में भी भारी गु्स्सा है. रहवासियों की मांग है पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को पकड़े. वहीं रहवासियों ने फैसला लिया है कि आज इलाके की सभी दुकानें और बाजारों को बंद रखा जाएगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात की गई है. बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस फिंगरप्रिंट का सहारा ले रही है.

दरअसल ये मामला सोमवार शाम का है. गांव के रहने वाले नितेश मालवीय जब पूजा करने मंदिर पहुंचे तो मंदिर में टूटी मूर्ति देख हैरान रह गए. किसी ने पत्थर मार हनुमान और नंदी की मूर्ति तोड़ दी थी. जिसके बाद नितेश ने इस बात की जानकारी सरपंच को दी. जैसे ही ये बात गांव के अन्य लोगों को पता लगी तो मंदिर में भीड़ जुट गई. पुलिस को भी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात तक मामले की जांच की, साथ ही मौके पर मिले फिंगरप्रिंट भी लिए.

जल्द ही आरोपियों का पता लगाया जाएगा

पुलिस के मुताबिक, टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की है. पुलिस के साथ ही एफएसएल की टीम भी मौके पर भेजी गई. घटनास्थल से फिंगरप्रिंट के निशान भी लिए गए हैं. पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

ये भी पढ़ें

गांववालों ने दिए पुलिस को दो दिनों का अल्टीमेटम

मंदिर में अपने इष्ट देवता की मूर्ति टूटने से ग्रामीण और आसपास के लोग बेहद नाराज हैं. गांव वालों का कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करे. अगर दो दिनों के अंदर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो हम सब चक्का जाम और थाने का घेराव करेंगे. साथ ही गांव के लोगों ने फैसला लिया है कि आज गांव की सभी दुकान और बाजार बंद रहेंगे.