Home Bhopal MP: इंदौर में आज से प्रवासी भारतीय सम्मेलन, 70 देशों से 3500...

MP: इंदौर में आज से प्रवासी भारतीय सम्मेलन, 70 देशों से 3500 से अधिक सदस्य लेंगे हिस्सा | Indore News Pravasi Bharatiya Divas in Madhya Pradesh from PM will hold conference tomorrow

14
0
MP: इंदौर में आज से प्रवासी भारतीय सम्मेलन, 70 देशों से 3500 से अधिक सदस्य लेंगे हिस्सा

तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में पहले दिन गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी, ऑस्ट्रेलिया की सांसद जेनेटा मैस्करेनहास शिरकत करेंगे.

कांसेप्ट इमेज

मध्य प्रदेश के इंदौर में आज से प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. दो साल बाद दोबारा से शुरू हुए इस सम्मेलन का शुभारंभ सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. वहीं 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू कार्यक्रम का सम्मानित करेंगी. इस मौके पर वह प्रवासी भारतीयों को सम्मानित भी करेंगी. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस सम्मेलन में 70 देशों में रह रहे करीब 3500 प्रवासी भारतीय शामिल होंगे.

इस आयोजन की थीम प्रवासी : अमृत काल में भारत की प्रगति के विश्वसनीय भागीदार रखी गई है. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में पहले दिन गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी, ऑस्ट्रेलिया की सांसद जेनेटा मैस्करेनहास शिरकत करेंगे. वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को उद्घाटन भाषण करेंगे. बता दें कि महात्मा गांधी नौ जनवरी 1915 को दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश लौटे थे. इसी उपलक्ष्य में वर्ष 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इस दिवस को प्रवासी भारतीय दिवस के रूप में आयोजित करने का ऐलान किया था. उनके इसी घोषणा के फलस्वरुप वर्ष 2015 के बाद से हर दूसरे साल नौ जनवरी को आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

देश विदेश से पहुंचे अतिथि

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शिरकत करने सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी समेत ज्यादातर अतिथि पहुंच गए हैं. मध्य प्रदेश सरकार ने सम्मलेन में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की है. बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन के तत्काल बाद यानी 11 जनवरी से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होना है. यह आयोजन 12 जनवरी होगा. इन दोनों कार्यक्रमों में आने के लिए प्रधानमंत्री ने अपने विदेश दौरे के दौरान ही प्रवासी भारतीयों को इंदौर आने का न्यौता दिया था.