Home Bhopal Motor pump working without electricity transporting water to long distances miracle for...

Motor pump working without electricity transporting water to long distances miracle for farmers au568 | बिना बिजली चल रहा मोटर पंप, 1000 फीट तक पहुंचा रहा पानी; किसान बोले- चमत्कार

13
0
बिना बिजली चल रहा मोटर पंप, 1000 फीट तक पहुंचा रहा पानी; किसान बोले- चमत्कार

किसान इससे एक हजार फीट दूर तक खेत में सिंचाई कर रहा है. खास बात यह है कि जब तक मोटरपम्प पानी में डूबा रहता है. तब तक चलता रहता है और पानी से बाहर निकालते ही बंद हो जाता है.

बगैर बिजली कनेक्शन के चल रहा मोटर पंप

Image Credit source: TV9 Network

विज्ञान को चुनौती देती यह खबर मध्य प्रदेश के खण्डवा जिले से है. जहां बगैर बिजली कनेक्शन के मोटर पंप चल रहा है. एक हजार फीट दूर तक पानी पहुंचा रहा है. मोटर मैकेनिक भी नहीं समझ पा रहे की यह भला कैसे सम्भव है. लोग इस घटना पर विश्वास भी नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन यह सच है. एक किसान का तीन हॉर्स पावर का मोटर पंप बगैर बिजली कनेक्शन के चल रहा है. किसान इससे एक हजार फीट दूर तक खेत में सिंचाई कर रहा है. खास बात यह है कि जब तक मोटरपम्प पानी में डूबा रहता है. तब तक चलता रहता है और पानी से बाहर निकालते ही बंद हो जाता है.

खण्डवा जिले के ग्राम डोंगरगांव के एक किसान के खेत में सिंचाई के लिए उपयोग में लिया जा रहा मोटर पंप बिजली कनेक्शन से चल रहा था. एक दिन बिजली गुल होने के बाद भी मोटर पंप चलता रहा तो किसान अचरज में पड़ गया कि भला यह कैसे हो संभव है. किसान ने सोचा कुछ गड़बड़ होगी. उसने मोटर पंप बेचने वाले दुकानदार व मैकेनिक को इसकी सूचना दी. वे भी आकर इसे देख चुके हैं. लेकिन कोई गडबड़ी नहीं निकली. ग्रामीणों के सामने किसान ने मोटर पंप को बिजली प्रदान करने वाले स्टार्टर से बिजली के वायर निकाल दिए, इसके बाद भी मोटर पंप चलता रहा.

6 एकड़ खेत में किसान कर रहा सिंचाई

किसान सुरेश हीरालाल के खेत में यह अनोखी घटना हो रही है. यहां कृषक सुरेश द्वारा नाले के पानी में डाला गया तीन हॉर्स पावर क्षमता का मोटर पंप बिजली चले जाने के बाद भी लगातार चलता रहता है, जो पानी भी फेंकता रहता है. इस मोटर से किसान 6 एकड़ के खेत में सिंचाई कर रहा है.

किसान का जब सिंचाई कार्य हो जाता है, तो वह चलते हुए मोटर पम्प को नाले के पानी से निकालकर बाहर रख देता है. ऐसे में मोटर पानी फेंकना तो बंद कर देती है, परंतु उतनी ही गति से मोटर का घूमना निरंतर जारी रहता है. स्टार्टर के पास से वायर कनेक्शन हटान, लाइट चले जाने के बाद भी,मोटर पंप से पानी सप्लाय करने का क्रम जारी रहता है.

इंजीनियर ने कहा, यह कोई चमत्कार नहीं

बगैर किसी अतिरिक्त बिजली के मोटर पम्प चलने की खबर जिले में आग की तरह फैल गई. यही वजह रही कि विद्युत वितरण कम्पनी के सीनियर इंजीनयर विकास असाटी भी किसान सुरेश के खेत मे मोटर पम्प की जांच करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि मोटर पम्प को नाले में गहराई में डाला गया है. जो इलेक्ट्रिक पावर अर्थात बिजली से ही चालू होता है. एक बार फ्लो बनने के बाद रोटेशन बन जाने की वजह से बिजली बंद करने के बाद भी मोटर पम्प चलता रहता है. यह वैक्यूम की वजह से हो रहा है. क्योंकि नाले के बहाव की दिशा में ही मोटर पम्प से पाइप लाइन बिछी हुई है. ऐसे में एक बार मोटर पम्प के रोटेशन में आते ही वैक्यूम बनता है और बिजली बंद करने के बाद भी पानी के रोटेशन के कारण मोटर पम्प घूमता रहता है. इसमें चमत्कार जैसी कोई बात नही है.