झाबंआ।राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। थाना झाबुआ के पिटोल क्षेत्र से एक मोटरसाईकल चोरी हुई थी जिसके आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी। मुखबीर से सूचना मिली की भारत बिलवाल बहुत बडा चोर हैं छोटी उती, उदयगढ थाना जिला अलिराजपुर का रहने वाला हैं, व बहुत बडा मोटरसाईकल चोर भी हैं। और वह झाबुआ व पिटोल क्षेत्र में घुमता फिरता भी देखा गया हैं। तब से मुखबीर लगाकर दबिश दि जा रही थी परन्तु सफलता नहीं मिल पा रही थी। दिनांक 06.08.2021 को मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी भारत बिलवाल उदयगढ रोड, जोबट पर खडा हैं मुखबीर सुचना पर त्वरित कार्यवाही करतें हुए आरोपी भारत को घेराबंदी कर पकडकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।बाद में उसका पुलिस रिमाण्ड लिया गया। पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अलग अलग जगह से 5 मोटर साईकल चुराना कबुल किया।01. एक पल्सर मोटर सायकिल, किमती 1,40000 , चेचिस नंबर डक्-।13-म्ग्3स्ब्ड-10535
02. एक होन्डा साईन मोटर सायकिल, किमती 30,000, इंजन नंबर श्रब्65ज्72169363
03. एक स्पेलण्डर आई स्मार्ट मोटर सायकिल, किमती 30,000, वाहन क्रमांक ळश्र-36-क्8550
04. एक हीरो स्पेलण्डर मोटर सायकिल, किमती 40,000, चेचिस नंबर डच्स्भ्।त्08ग्भ्भ्ज्ञ42754
05. एक टी.वी.एस. अपाचे, किमती 80,000, वाहन क्रमांक डच्-04-फच्-7794
सराहनीय कार्य में योगदान –
संपूर्ण घटना का खुलासा करने में उनि रमेश कोली, सउनि कार्यवाहक लालसिंह , प्रधान आर. 273 जोसफ,आर. 10 भारत, आर. 159 राकेश, आर.44 लोकेन्द्र, आर. 62 रतन, आर. 30 गमतु, आर. 135 योगेश का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की।