Home Bhopal 578 से अधिक बिजली सबंधी शिकायतों का मौके पर निराकरण

578 से अधिक बिजली सबंधी शिकायतों का मौके पर निराकरण

200
0
Demo Pic

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के अंतर्गत अब तक 84 से शिकायत निवारण शिविर लगाये जा चुके हैं। इन शिकायत निवारण शिविरों में 704 शिकायतें प्राप्त हुईं हैं। इनमें से 578 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। शेष शिकायतों का निराकरण जल्द ही कर दिया जाएगा। शिकायत निवारण शिविरों में मुख्यतः विलंब से बिलों का वितरण, बिल प्राप्त न होना, अधिक बिल राशि, मीटर वाचन देरी से होना, गलत रीडिंग होना, ऑनलाइन बिल जनरेट न होना, ऑनलाइन की गई पेमेंट न दिखना, विद्युत प्रदाय, नवीन कनेक्शन, भार वृद्धि तथा अन्य शिकायतें प्राप्त हुई हैं। गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यथा संभव शिकायतों का निराकरण मौके पर ही किया जाय।

Read Also: MP में मंडी अधिकारी-कर्मचारी, तुलावटी और हम्माल हड़ताल पर

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल रीजन के अंतर्गत कुल 446 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 374 शिकायतों का मौके पर निराकरण कर दिया गया। ग्वालियर रीजन के अंतर्गत कुल 258 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 204 शिकायतों को मौके पर ही निराकृत कर दिया गया।

Read Also: मिलर्स से प्राप्त गुणवत्ता विहीन चावल प्रदाय का मामला ईओडब्ल्यू को

शिकायत निवारण शिविरों में अधिक बिल राशि की 351, बिल प्राप्त न होने की 28, गलत रीडिंग की 96, नवीन कनेक्शन की 32, भार वृद्धि की 14, विद्युत प्रदाय की 44, देरी से रीडिंग की एक, रीडिंग नहीं लेने की 5, ऑनलाइन संबंधी 5 एवं अन्य 120 शिकायतें प्राप्त हुई। साथ ही 35 कनेक्शनों की 71 हजार से अधिक की राजस्व वसूली भी की गई।

Read Also: जानवरों के खाने लायक चावल राशन में बांटने पर पीएमओ ने मांगी रिपोर्ट, एक निलंबित और दो की सेवाएं समाप्त

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समीपस्थ विद्युत वितरण केन्द्रों में 15 सितम्बर तक आयोजित होने वाले शिकायत निवारण शिविरों में पहॅुंचकर अपनी बिजली शिकायतों का निराकरण कराएँ।

 

 

 

 

 

 

 

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rnindianews2 के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।