झाबुआ। राकेश पोद्दार। प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के समय से कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में रहे दबंग नेता कान्तिलाल भूरिया के सहपाठी ठाकुर सागरसिंह पंवार (ठेकेदार ) का निधन हो गया। श्री पंवार व्यापार की दृष्टि से धार को अपनी कर्म भूमि बनाये हुए थे। अपने मधुर स्वभाव के कारण धार में प्रतिष्ठित हो गए थे। अचानक बीमारी के कारण आपका देहावसान हो गया। वेदांता हॉस्पिटल इंदोर में आपका इलाज चल रहा था। शांतिलाल,दुलेसिंह के बड़े भाई एव मनोज आशीष के पीताश्री सागरमल पंवार के निधन का समाचार जैसे ही मिला परिवार और इष्ट मित्र स्तब्ध रह गए। अंतिम यात्रा निवास स्थान से निकलकर मुक्तिधाम पहुची जहा परिवार के साथ दोनों पुत्र और पोत्र ने मुखाग्नि दी। कांग्रेस का झंडा भी ओढ़ाया गया।
भूरिया ने दी श्रद्धांजली’
कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री एव विधायक कान्तिलाल भूरिया विधान सभा सत्र के चलते भी अपने मित्र के निवास पर सीधे भोपाल से पहुचे और श्री पंवार के चीत्र पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए नम आँखों से श्रद्धांजलि दी। श्री भूरिया के साथ चन्दूलाल पडियार, सुरेश समीर,विजय शाह,विनोद पंचाल, गोरम पडियार, केशरसिंग, ठाॅ. जीवराज सिंह उपस्थित थे।