Home Madhya Pradesh कुपोषण सहयोग, सामाजिक समरसता महिला सशक्तिकरण गोल मेज बैठक आयोजित

कुपोषण सहयोग, सामाजिक समरसता महिला सशक्तिकरण गोल मेज बैठक आयोजित

41
0

ओलम्पिक एवं जे.पी.एल कोर कमेटी गठित की गई
आशीष पांडे द्वारा बनाई रही रंगोली रही आकर्षण का केन्द्र

झाबुआ। राकेश पोद्दार। सामाजिक महासंघ झाबुआ अपने पुण्य उद्देश्य कुपोषण के सहयोग हेतु झाबुआ ओलंम्पिक एवं झाबुआ प्रीमियर लीग रात्री कालीन टेनिस बाल प्रतियोगिता को लेकर तैयारिया जोरो पर है। इस आयोजन में अधिक से अधिक मातृशक्ति की सहभागिता हो इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे है। जिसमे महिला को मिल सकेगा। सभी समाजों व धर्मो का समावेश होने से इस आयोजन के माध्यम से सामाजिक समरसता का भी एक नया संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर 17 मार्च को स्थानीय अम्बा पॅलेस पर गोल मेज सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें झाबुआ ओलल्पिक में जे.पी.एल को लेकर उपस्थित लोगों ने अपने- अपने विचार व्यक्त किए। गोल मेज सम्मेलन इतना आकर्षक लग रहा था की वहाँ उपस्थित सभी खिलाडी पी.टी, आई, समाजसेवी मंत्र मुग्ध हो गए थे।
इस दौरान झाबुआ के कलाकार आशीष पांडे द्वारा फुलो की रंगाई बनाई गयी जिसने सभी के मन को मोह लिया।

टंट्या मामा खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित हो रहे ओलंम्पिक एवं जे.पी एल की कोर कमेटियों का गठन किया गया। कार्यक्रम के पूर्व वरिष्ट समाजसेवी गणेश उपाध्यय एवं अशोक शर्मा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर गोल मेज का सम्मेलन का शुभारंभ किया। सम्मेलन दो चरणों में रखा गया था जिसमें प्रथम चरण में ओकल्पिक एवं जेपीएल पर विस्तृत चर्चा की गई सभी ने अपने- अपने सुझाव रखे वहीं दूसरे चरण में दोनो कोर कमेटियों का गठन किया गया।

झाबुआ ओलंम्पिक की कोर कमेटी गठित
झाबुआ में पहली बार आयोजित किए जा रहे ओलम्पिक आयोजन को लेकर रणनीति बनाने हेतु एक कोर कमेटी का गठन किया गया जिसमे कुलदीप धबई, उदय बिलवाल, अमजद खान, जुल्फकार अली सय्यद, मनोज पाठक, नजरु मेडा, आलोक शर्मा, सूर्य प्रताप सिंह, राजा चैहान एवं अन्य खिलाडियों को शामिल किया गया है। कुलदीप धबाई ने बताया कि यह पहला अवसर है जब यहाँ ओलम्पिक खेल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कब्बडी, फुटबाल, टेबलटेनिस, बेडमिंटन, शतरंज, लंबी कुद, एक 18 मीटर में 500 मीटर दौड, केरम भालाफेक, गोलाभेक, रस्सी कुद जैसे आयोजनों पर विचार किया जा रहा है। साथ ही इनके प्रवेश के लिए कितना शुल्क प्रति खिलाडी या टी का रखा जाएगा व इनाम कितना रहेगा इन सभी की योजनाए बनाई जा रही है।
जेपी एल की कोर कमेटी का गठन
जिले के युवाओं में क्रिकेट के प्रति जबर्दस्त दिवानगी, का देखते हुए बालाजी मोटर्स झाबुआ प्रीमियर लीग रात्री कालीन टेनिस बाल प्रतियोगिता को सुव्यवस्थित करवाने हेतु जेपीएल कोर कमेटी गठन भी किया गया है। इस कमेटी में अशोक शर्मा, अजय रामावत, वाहिद शेख, संजय काठी, पंकज मोगरा, राजेश शाह, हार्दिक अरोरा, विजय परिहार, सय्यैदु बाबा हिमांशु त्रिवेदी, मनोज अरोरा, राजु पाटीदार, प्रफुल्ल शर्मा ,निलिमा चैहान, गोपाल सोनी, अशोक देवडा, राजा टांक, कमलेश पटेल, मनोज साोनी जावेद लाला, लोकेश दवे, अमिल जैन, हनिफ शेख, इत्यादि को शामिल किया गया है। यह कोर ग्रुप बैठकर आगे की योजना बनाएगा। जेपीएल में खिलाडियों के पंजीयन का कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रचाइसी भी करीब करीब आ चुकी है। आगामी 5 दिनों में टीमों के गठन को अंतिम रूप दिया जाएगा।
समन्वय एवं कामेन्ट्री बाॅक्स, समिति, महासंघ के पी.डी रायपुरीया संदीप कानूनगो ने बताया कि इस पूरे आयोजन का योजना बद्ध ढंग से सुव्यवस्थित संचालन के लिए एक समन्यय समिति का गठन किया गया है जिसमें नीरज सिंह राठौर ,उमंग सक्सेना, हरिश लाला शाह आम्रपाली अशोक शर्मा, कुकदीप धबई को शामिल किया गया है। साथ ही कॉमेन्ट्री बाॅक्स में राजेन्द्र चन्द्रावत, मुकेश बैरागी, उमंग सक्सेना, अंकुश कांठी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। तकनीकी समिति मे अमजद खान, कुलदीप धबाई, योगेश गुप्ता, मनोज पाठक एवं अली सैय्यद शामिल किया गया है।
10 से 15 अप्रैल ओलम्पिक एवं 18 से 26 अप्रैल तक जे.पी.एल
टंट्या मामाा महोत्सव के अंतर्गत ओलम्पिक 10 से 15 अप्रैल उत्कृष्ठ विद्यालय मैदान पर आयोजित किए जाएंगे। वही जे.पी.एल 18 से 26 अप्रैल के बीच किए जाएंगे। सभी आयोजन सायं 6 बजे बाद ही आयोजित होगे । इसके पूर्व एक निर्धारित तारीख पर ओलम्पिक रीले दौड का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें शहर के प्रशासनिक, राजनैनितक, सामाजिक, धार्मिक रचना एवं खेल से लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। गोल मेज सम्मेलन के दौरान कराटे में पंख अवार्ड से सम्मानित कु. लक्ष्मी देवडा का सम्मान की पुष्प-हारो‘‘ से किया गया। कु. देवडा को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने पिछले दिनो भोपाल में 51000 रूपये की राशी देकर सम्मानित किया था।
उक्त कार्यक्रम का संचालन नीरज राठौर एवं आभार अजय रामावत ने माना।