निर्धन बच्चों के चेहरे खिल उठे
सामाजिक महासंघ ने किया किया अनूठा आयोजन
झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। जिले में सामाजिक क्षेत्र में हमेशा तत्पर रहने वाली संस्था सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ ने निर्धन बच्चों के बीच पहुंचकर एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया। जिसके कारण वह मकर सक्रांति पर्व उत्साह और उल्लास के साथ मना सकेंगे। मकर सक्रांति मनाने की आवश्यक सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे भी खिलखिला उठे।
अवसर था मकर सक्रांति के पूर्व निर्धन बच्चांे को डोर, पतंग, मिठाई एवं मास्क वितरण का। सामाजिक महासंघ ने अनूठा आयोजन करते हुए 12 जनवरी, बुधवार को स्वामी विेवेकानंद जयंती के उपलक्ष में अंबा पैलेस पर ग्राम बाडकुआं एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों के करीब 150 बच्चों को एकत्रित किया एवं उन्हें डोर का गिरना, 10-10 पतंग, केसर युक्त गरमा-गरम जलेबी एवं कोरोना से बचाव हेतु निःशुल्क मास्क का वितरण किया। अचानक आयोजित हुये इस बार मकर सक्रांति की सामग्री पाकर बच्चों की खुशी में चार-चांद लग गए। इस दौरान सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भारत माता की जय, वंदे मातरम् एवं जय श्री राम के जयघोष लगाकर पूरे वातावरण को देशभक्तिमय एवं धर्ममय किया।
इस दौरान सामाजिक महासंघ के जिला महासचिव उमंग सक्सेना, संरक्षक डाॅ. केके त्रिवेदी, जिला उपाध्यक्ष अजय रामावत, पूजन समिति के वरिष्ठ पं. गणेशप्रसाद उपाध्याय, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय कांठी, रोटरी क्लब ‘मेन’ के ज्वाइंट सेकेन्ट्री अमित सिंह जादौन (यादव), रोटरी क्लब मेन अध्यक्ष मनोज अरोरा, सामाजिक महासंघ की वरिष्ठ कुंता सोनी एवं महिला प्रभारी शीतल जादौन पाटीदार समाज के अध्यक्ष नाथुलाल पाटीदार, सामाजिक महासंघ से जुड़े कमलेश पटेल ,गजेन्द्रसिंह चंद्रावत, हरिश शाह लालाभाई, जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक जय दीक्षित, तोलिया डामोर, वरिष्ठ अशोक शर्मा, अखिलेश सुराना, भेरूसिंह चैहान, श्रीमती भारती राठौर, श्रीमती पाठक, अब्दुल रहीम अब्बु दादा, गंगाबाई, पंकज, प्रकाश भाई, राजूभाई आदि उपस्थित थे।