Home Jhabua अवैध मादक पदार्थ गांजे के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही

अवैध मादक पदार्थ गांजे के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही

11
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश लगातार दिये जा रहे है।
चौकी पिटोल की पुलिस टीम को अपने विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली की मुकेश पिता जेमाल अजरावनिया ग्राम मांडली छोटी ने अपने घर के पास वाले खेत में अवैध रूप से गांजे के पौधे उगा रखे है। जिस पर पिटोल चौकी की पुलिस टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वेए एवं एसडीओपी झाबुआ सुश्री बबीता बामनिया के मार्गदर्शन मे ग्राम मांडली छोटी में मुकेश पिता जेमाल अजरावनिया निवासी ग्राम मांडली छोटी जाकर देखा तो उसने अपने घर के पास लगे खेत में अवैध रूप से गांजे के 10 पौधे लगा रखे थेए जिनका कुल वजन 06 किलो कीमती 60,000 रूपये के है। जिन्हें विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जिस पर थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय कार्य में योगदान
उक्त सराहनीय कार्य में चौकी प्रभारी उनि रमेश कोली, सउनि राजाराम भगोरे, सउनि कमलकांत पलवार, प्रआर दिलीप, आर अजीत, आर. हिमांशु, सचीन, प्रेमसिंह, का योगदान रहा।