झाबुआ पधारने का दिया भावभरा आमंत्रण
झाबुआ। राकेश पोद्दार। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश पर संपूर्ण प्रदेश में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के क्रम में ही मप्र शसन के सहकारिता विभाग एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविन्दसिंह भदौरिया का आलीराजपुर जिले में आगमन हुआ। इस दौरान उन्हांेने यहां कलेक्टर एवं एसपी की उपस्थिति में जिले के समस्त अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर व्यवस्थाओं संबंधी आवष्यक निर्देश भी प्रदान किए। साथ ही अधिकारियों से कहा कि वह सीएम श्री चौहान के इस विशेष कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतते हुए मुख्यमंत्री जन सेवा षिविरांे में आने वाले समस्त आवेदकों की समस्यओं और मांगों का तत्काल ही निराकरण कर उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
इसी बीच आलीराजपुर से बाहर ही उनका जिला सहकारी कंेद्रीय बैंक झाबुआ एवं आलीराजपुर की टीम द्वारा स्वागत द्वार बनाकर पुष्पमालाआंे एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक झाबुआ-आलीराजपुर प्रशासक एवं संयुक्त आयुक्त सहकारिता संभाग इंदौर जेएस कन्नौज, बैंक महाप्रबंधक आरएस वसूनिया, इंदौर डीआर तथा सहायक आयुक्त सहकारिता राजेन्द्रसिंह कनेश, नोडल अधिकारी राजेश राठौर, एससी वाघे, जेएस भाभर शासकीय प्राथमिक अलीराजपुर, महेन्द्रसिंह राठौर, दिलीप वाणी आदि ने अलीराजपुर मंडी प्रागंण के सामने स्वागत बेनर लगाकर मंत्री श्री भदौरिया का अभिनंदन कर आलीराजपुर आगमन पर शुभकमनाएं प्रेषित करने के साथ झाबुआ जिले में पधारने का भी भावभरा आमंत्रण दिया गया।