Home Jhabua मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 25 सितंबर, रविवार को झाबुआ दौरे पर,

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 25 सितंबर, रविवार को झाबुआ दौरे पर,

76
0

राजवाड़ा पर दोपहर 12 से 1 बजे तक महत्ती जनसभा को करेंगे संबोधित
दोपहर 11.40 बजे गोपालपुरा हवाई पट्टी पर उतरेगा हैलीकाप्टर,

एम श्री सिंह के साथ अन्य कई बडे नेता और पार्टी पदाधिकारी रहेंगे मौजूद
सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने की विशेष तैयारियां

झाबुआ के 18 वार्डों के प्रत्याषियों के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित
झाबुआ। राकेश पोद्दार। मप्र के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान 25 सितंबर, रविवार को झाबुआ जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम श्री सिंह का हैलीकॉप्टर शहर से करीब 4 किमी दूर गोपालपुरा स्थित हवाई पट्टी पर लेन होगा। जहां से वह अपने काफिले के साथ चार पहिया वाहनों से झाबुआ में प्रवेश करते हुए दोपहर 12 बजे शहर के मध्य राजवाड़ा पहुंचकर यहां महत्ती जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ भाजपा के कई प्रादेषिक, जिला पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे।

जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि मुख्मंयत्री श्री सिंह के संयुक्त सचिव नीरज वषिष्ट द्वारा तय किए गए कार्यक्रम 25 सितंबर, रविवार को सुबह 10.30 बजे वह अपने निजी हैलीकॉप्टर से स्टेट हैंगर भोपाल से प्रस्थान करेंगे। जहां से दोपहर 11.40 बजे उनका गोपालपुरा स्थित हवाई पट्टी पर आगमन होगा। यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारियांें और जनप्रतिनिधियों द्वारा गर्मजोषी के साथ स्वागत करते हुए चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ मिंडल, मेघनगर नाका, दिलीप गेट, चेतन्य मार्ग, विजय स्तंभ तिराहा सहित अन्य मार्गों से होते हुए राजवाड़ा पर आगमन होगा। राजवाड़ा पर दोपहर 12 से 1 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से पुनः वाहनों के काफिले के साथ दोपहर 1.15 बजे पुनः गोपालपुरा हवाई पट्टी पहुंचकर यहां से हैलीकॉप्टर से थांदला के लिए उड़ान भरेंगे। दोपहर 1.25 बजे थांदला पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों मंें भाग लेंगे। 2.40 बजे थांदला से पुनः हैलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे आलीराजपुर आगमन होगा। जहां भी स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात् शाम 4.30 बजे आलीराजपुर से प्रस्थान कर शाम 5.45 बजे पुनः स्टेट हैंगर भोपाल पहुंचेंगे।
कलेक्टर एवं एएसपी ने किया निरीक्षण, तैयारियां की पूर्ण
सीएम श्री सिंह के झाबुआ एवं थांदला दौरे को लेकर नवागत कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम झाबुआ सुनिलकुमार झा, अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएस कुर्वे आदि ने गोपालपुरा हैलीपेड़ स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही कलेक्टोरेट सभा कक्ष में सीएम दौरे को लेकर महत्वपूर्ण बैठक भी नवागत कलेक्टर श्री सिंह ने लेते हुए जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को तैयारियों एवं व्यवस्थओं संबंधी आवश्यक निर्देश प्रदान किए। गोपालपुरा हवाई पट्टी पर हैलीपेड बनकर तैयार हो चुका है वहंीं राजवाड़ा सभा स्थल पर जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रशासन ने संपूर्ण तैयारियां पूर्ण की है।