15 दिव्यांगजनों को दिया गया प्रशिक्षण
झाबुआ। राकेश पोद्दार। 27 अगस्त, शनिवार को जिले के मेघनगर स्थित आजाद विकलांग कल्याण समिति के संस्था कार्यालय में एक दिवसीय इको-फ्रेंडली गणेशजी की प्रतिमा निर्माण का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें लोकरंग संस्था झाबुआ के संचालक आशीष पांडे (प्रशिक्षक) द्वारा संस्था के 15 दिव्यांगजनों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला का शुभारंभ सुबह 10 बजे प्रशिक्षक एवं सभी दिव्यांगजनों के स्वागत के साथ हुआ। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य इको-फ्रेंडली गणेशजी निर्माण द्वारा समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना रहा। जिसमें युवा प्रशिक्षक श्री पांडे ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुद्ध मिट्टी एवं गौबर के मिश्रण द्वारा गणपतिजी की प्रतिमा बनाने की विधि बताई।
इनका रहा विशेष सहयोग
दोपहर 3 बजे कार्यशाला का समापन हुआ। समापन पर संस्था प्रमुख कमलेश राठौर ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला का संचालन मनोज वसुनिया ने किया। वहीं विशेष सहयोग नीरज श्रीवास्तव, मोहन धाक एवं श्रीमती जवली राठौर आदि का रहा। जिले में जिस किसी भी व्यक्ति को मिट्टी या गौबर से निर्मित गणेशजी की प्रतिमा चाहिए, तो वह लोकरंग झाबुआ संस्था के आशीष पांडे से संपर्क कर सकते है।