Home Jhabua जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना अंतर्गत सांसद गुमान सिंह डामोर...

जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना अंतर्गत सांसद गुमान सिंह डामोर की उपस्थिति में शुभारंभ

16
0

अवैध गांजा विक्रेता के उपर झाबुआ पुलिस की कठोर कार्यवाही

झाबुआ। राकेश पोद्दार। झाबुआ में अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों पर नियंत्रण व नशाखोरी की लत एवं इनके कारण होने वाली अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है।
इसके अनुक्रम में ही थाना कोतवाली एवं चौकी पिटोल की पुलिस टीम को अपने विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि महेन्द्र पिता जसवंत सिंह निवासी पिटोल के द्वारा अपनी किराना दुकान पर अवैध मादक पदार्थ गांजा बेच रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दबिश देकर अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त किया गया। जिसका तोल करने पर 01 किलो 200 ग्राम होना पाया गया। जिसकी किमत 12,000 रू. है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा चौकी पिटोल में छक्च्ै ।बज में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी महेन्द्र पिता जसंवत सिंह निवासी काल्याछोटा पिटोल को पुलिस गिरफ्त में लिया गया है।
14 अक्टूबर 2022 को शुक्रवार को जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना अंतर्गत सांसद गुमान सिंह डामोर के कर कमलों द्वारा विकासखंड झाबुआ की ग्राम पंचायत नल्दी छोटी के ग्राम नल्दी छोटी में जनपद अध्यक्ष श्रीमती कमोदी हारू भूरिया, जिला पंचायत सदस्य श्री बहादुर हटीला, मंडल अध्यक्ष श्री सुरबान गुणडिया, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री ओम जी शर्मा, मंडल महामंत्री श्री शर्मा भूरिया, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री कुलदीप चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री भुरु चौहान एवं सरपंच श्री राजू भाबर नल्दी छोटी एवं ग्रामवासी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विभाग के एसडीओ पी एच ई श्री राहुल सूर्यवंशी एवं उपयंत्री श्री दिनेश जैन जिला सलाहकार श्री धूलिया बामनिया उपस्थित रहे।