Home Jhabua कोविड 19 प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ हरदीप सिंह जी डंग, मंत्री, मध्य...

कोविड 19 प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ हरदीप सिंह जी डंग, मंत्री, मध्य प्रदेश शासन का झाबुआ दौरा कार्यक्रम

100
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग, मंत्री, मध्यप्रदेश शासन, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा, पर्यावरण एवं प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ का भ्रमण दिनांक 24 मई 2021 (सोमवार) को प्रातः 11 बजे सुवासरा से मंदसौर प्रस्थान एवं दोपहर 12 बजे मंदसौर आगमन, दोपहर 4 बजे मंदसौर से झाबुआ (व्हाया जावरा, रतलाम पेटलावद) रात्रि 8 बजे झाबुआ आगमन एवं रात्रि विश्राम करेंगे। दिनांक 25 मई 2021 (मंगलवार) को प्रातः 11 बजे प्रशासन झाबुआ के अधिकारियों, क्राइसेश मेनेजमेंट ग्रुप के साथ कोविड-19 के नियंत्रण पर समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में करेंगे एवं दोपहर 4 बजे झाबुआ से प्रस्थान खरगोन हेतु करेंगे।