झाबुआ। राकेश पोद्दार। बाबेल चैराहा पर फरियादी हितेश सोलंकी पिता मुकेश सोलंकी निवासी भोज मार्ग के साथ तीन आरोपियों ने मारपीट कर सोने की चेन लूट ली थी। पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन के द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। थाना कोतवाली के थाना प्रभारी तूर सिंह डावर एवं टीम द्वारा घटना दिनांक से फरार आरोपी संजय पिता हरी भूरिया उम्र 27 वर्ष निवासी भौयरा जिला झाबुआ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
प्रकरण में अब तक गिरफ्तार आरोपी
1. संजय पिता हरी भूरिया उम्र 27 वर्ष निवासी भौयरा जिला झाबुआ
2. सचिन पिता ठाकुर सिंह अम्लियार उम्र 23 वर्ष निवासी किशनपुरी जिला झाबुआ
सराहनीय कार्य
थाना कोतवाली के थाना प्रभारी निरीक्षक तूर सिंह डावर , एसआई श्याम कुमावत, एसआई नरेंद्र सिंह राठौर , एएसआई जगदीश नायक , एएसआई सरदार सिंह एवम् मुख्य भूमिका आर. चालक आशीष को रही।