झाबुआ। राकेश पोद्दार। प्रदेश में खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक करने, खेल को सर्व सुलभ बनाने, प्रतिभावान खिलाडियों की पहचान ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों से करने व उन्हें खेलों का आधुनिक तकनीकी पद्धति से प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशा के तहत आयोजित किये जा रहे ’’खेलो इण्डिया यूथ गेम्स ’’ की तर्ज पर माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के पालन में ’’खेलो एम0पी0 यूथ गेम्स’’ का आयोजन विकासखण्ड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर किया जा रहा हैं, इसी तारतम्य में आज दिनांक 21 सितम्बर 2023 को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, व्हालीबाल, फुटबाल, बास्केटबाल, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, तैराकी, बाक्सिंग, टेबल-टेनिस, बैडमिन्टन, शतरंज एवं योगासन खेल में आयोजित किया गया ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अगम जैन के आतिथ्य में हुआ। श्री जैन ने खिलाडियों का उत्साह वर्धन करते हुये कहा की आप सभी को खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बहुत अच्छा अवसर मिला हैं । आप सभी अपने खेल का प्रदर्शन करें एवं जीतने वाला खिलाडी, हारने वाले खिलाडी से हाथ मिलायंे एवं अगली बार ओर अधिक अच्छा प्रदर्शन करने का संकल्प लेवें ।
शुभांरभ के अवसर पर एथलेटिक्स खेल की 100 मी0 बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग की दौड का आयोजन किया गया, दौड के विजेता बालिका वर्ग में 100 मी0 दौड में प्रथम कु0 जान्हची सिंग झाबुआ विकासखण्ड, द्वितीय कु0 वंदना मेडा, विकासखण्ड रानापुर, तृतीय कु0 राधिका मेडा विकासखण्ड थान्दला ने प्राप्त किया, बालक वर्ग में 100 मी0 दौड में प्रथम श्री उदय चैहान विकासखण्ड झाबुआ, द्वितीय श्री धनपाल मेडा विकासखण्ड थान्दला एवं तृतीय श्री हिमांशु वसुनिया विकासखण्ड मेघनगर के प्राप्त किया, विजेता खिलाडियों को पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन के द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया ।
शुभारंभ उपरान्त एथलेटिक्स के अन्य इवेंट, कबड्डी, खो-खो, फुटबाल,की प्रतियोगिता शा0 महाविद्यालय खेल मैदान झाबुआ, व्हालीबाल, बास्केटबाल, शारदा विद्या मंदिर झाबुआ, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, जय बजरंग व्यायाम शाला, बाक्सिंग, टेबल-टेनिस, बैडमिन्टन, खेल परिसर झाबुआ ,तैराकी इन्दौर पब्लिक स्कूल झाबुआ, योगासन एवं शतरंज पुलिस लाईन सामुदायिक भवन झाबुआ में प्रारंभ हुई, जो दिन भर चलती रही ।