झाबुआ। राकेश पोद्दार।नगर संवाददाता। गुरूवार 30 दिसम्बर को शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय झाबुआ बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्राओं के द्वारा जिला अस्पताल झाबुआ में कायाकल्प मापदंड अनुरूप जिला अस्पताल को विकसित करने के लिए स्वच्छता अभियान पखवाड़ा के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अस्पताल में आने वाले मरीजों का उनके अटेंडरों को अस्पताल में साफ सफाई, इनफेक्शन कंट्रोल, हैंड हाइजीन, स्वास्थ्य संबंधित जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर की उपस्थिति में दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर ने नर्सिंग छात्राओं की सराहना की और इस प्रकार की गतिविधियों के लिए अन्य शासकीय महाविद्यालयों से भी आग्रह किया है इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. बी एस बघेल, आरएमओ डॉ. सावन सिंह चैहान, शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय झाबुआ प्राचार्य श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती ज्ञान कुमारी पटौदी सिस्टर ट्यूटर, मिस रश्मि गणावा सिस्टर ट्यूटर, श्रीमती वैशाली वाघेला स्टाफ नर्स, कमला डामोर इंटरनल एसेसर व जिला अस्पताल में कार्यरत अन्य कर्मचारी, अधिकारी गण और मरीज व मरीजों के अटेंडर उपस्थित रहे।