भोपाल । मप्र कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के एक वीडियो पर चुटकी लेते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने चुटकी ली है। केसवानी ने कहा है कि दोनों नेताओं के बीच चल रही अनबन अब सड़कों पर दिखाई दे रही है।
भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के किसान प्रेम को ढोंग बताते हुए कहा है कि आतंकवादियों को जी, हिंदुओं को आतंकवादी बताने वाले दिग्विजय कभी किसानों का हित नहीं सोच सकते। दिग्विजय खुद भी 10 साल प्रदेश के सीएम रहे हैं और प्रदेश को बंटाधार करने का श्रेय दिग्विजय सिंह जी को है।
वीडियो शेयर कर किया कांग्रेस का घेराव :
दरअसल केसवानी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस पार्टी का घेराव किया है। यह वीडियो दिग्विजय सिंह की सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात न होने के बाद का है, जिसके बाद दिग्विजय सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और डेढ़ महीने से मुलाकात न होने का हवाला दिया, जिसका जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि यह बात तो आपने मुझे बताई नहीं, जबकि चार दिन पहले हम मिले थे।
@OfficeOfKNath said #its #true..to @digvijaya_28 https://t.co/QgCVCzaA7T
— Lakhani Naresh (@nareshlakhani3) January 24, 2022
पहले भी हो चुका है वीडियो वायरल :
इसके पहले ही भी कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे कहते हुए दिख रहे थे कि हमें सीएम से मिलने के लिए समय लेने की जरूरत नहीं होती। हमारी मुलाकात तो अक्सर विधानसभा में हो जाती है। साथ ही दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए धरने से पहले कमलनाथ की सीएम शिवराज के साथ तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे।
पहले शेडो सीएम और अब कांग्रेस के शेडो अध्यक्ष बनना चाह रहे हैं दिग्गी :
भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि इस वीडियो को देखने के बाद साफ जाहिर होता है कि कमलनाथ दिग्विजय सिंह से परेशान हो चुके हैं। जब कमलनाथ सरकार अस्तित्व में थी तो दिग्विजय सिंह शैडो मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं और जब अब कमलनाथ कांग्रेस अध्यक्ष हैं, तो दिग्विजय सिंह भी कांग्रेस के शेडो अध्यक्ष बनना चाह रहे हैं।