नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के शोपियां स्थित आर्मी कैंप के पास संदिग्ध आतंकी गतिविधि के बाद सेना ने हवा में फायरिंग की है। पुलिस के अनुसार, शोपियां में 34 आरआर के नागिशरण शिविर में संतरी द्वारा संदिग्ध हरकत देखी गई। जिसके बाद संतरी ने हवाई फायर किया। सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला दिया है।
आपको बता दें कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बार फिर निशाना बनाने की फिराक में है। खुफिया एजेंसियों ने इस बारे में सुरक्षाबलों को अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा एजेंसियों ने पुलवामा हमले के बाद आतंकवादी संगठन की बातचीत पकड़ी है। इस बातचीत से समझा जा रहा है कि आने वाले समय में जैश सुरक्षा बलों के काफिले पर और हमले कर सकता है।
[sc name=”Auto Add Google”]
सुरक्षा एजेंसियों को इस बार कुछ सटीक इनपुट्स हाथ लगे हैं। इनपुट्स की मानें तो इस बार आतंकवादी हमले में 500 किलोग्राम विस्फोटों के इस्तेमाल की बात कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने अपने अलर्ट में कहा है कि हरे रंग की स्कॉर्पियो अथवा एसयूवी से सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला हो सकता है। जैश-ए-मोहम्मद को पता है कि सुरक्षाबल हरे रंग के वाहनों का इस्तेमाल करते हैं।
[sc name=”Advertisement”]
Jammu & Kashmir: According to Police, suspicious movement was noticed by the sentry at Nagisharan camp of 34 RR in Shopian, today. An alert sentry fired aerial shots.
— ANI (@ANI) February 21, 2019
गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएएफ के वाहन पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। हालांकि सुरक्षाबलों ने इस हमले के मास्टमाइंड सहित अन्य आतंकवादियों को मार गिराया।
[sc name=”Advertisement 580_432″]