Home Jhabua झाबुआ पुलिस ने स्कूलों में जाकर दिया नशामुक्ति का संदेश

झाबुआ पुलिस ने स्कूलों में जाकर दिया नशामुक्ति का संदेश

34
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत जिले के विद्यालयों में उपस्थित 2ए000 से अधिक छात्र.छात्राओं को नशे से दूर रहने के संबंध में जानकारी दी गई एवं बताया गया कि भावी पीढ़ी को नशा मुक्त समाज प्रदान करने के लिए हमें एकजुट होकर इसको समाप्त करना होगा। इसी कडी मे शासकीय कन्या हाईस्कूल बूनियादी में छात्राओ को नषे से अपने घर एवं समाज को मुक्त कराने संबंधी जानकारी दी गई।
यातायात प्रभारी एसआई रामसिंह मालवीय द्वारा बच्चों को बताया गया कि एक तरफ युवाओं के बल पर ही देश आगे बड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ युवा पीढ़ी में नशे की लत लग रहीं है। जिससे उनके परिवार व समाज में इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है। इसलिए सभी को नशे की लत से बचना है। जो लोग नशा करते है धीरे-धीरे उनकी सेहत पर बुरा असर पडता है और अंदर ही अंदर खोखले होते जाते हैं। नशा करने वाले लोग घर से पैसे नहीं मिलने पर पैसों के लिये चोरी, लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने लगते है। बच्चों को जागरूक किया गया कि आपको नशे से दूर रहना है व अपने परिवार वालों को भी नशे से दूर रखना है।
इस अवसर पर आरक्षक 658 सुरेष बघेल, स्कूल स्टॉफ में प्रभारी प्राचार्य शांतिलाल बारिया, श्रीमती संगीता गुप्ता, श्रीमती शैफाली त्रिवेदी, बच्चु सिंह भूरिया, गोपाल सिंह कुषवाह, श्रीमती गीता डावर,आदि उपस्थित थे।