Home Jhabua झाबुआ पुलिस की सटोरियों पर हुई प्रभावी कार्यवाही

झाबुआ पुलिस की सटोरियों पर हुई प्रभावी कार्यवाही

46
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन के नेतृत्व में एसडीओपी झाबुआ रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी तुुर सिंह डावर द्वारा गुरूवार 21 सितम्बर 2023 को मुखबिर की सूचना पर झाबुआ शहर से अलग-अलग स्थानों से सट्टा लिखते तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा पकडे गये आरोपियो मे सुरेश पुत्र कचरूलाल राठौर उम्र 55 वर्ष, निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग झाबुआ, .अकबर पुत्र ताहिर अली उम्र 62 वर्ष निवासी तेलीवाड़ा झाबुआ, विश्राम पुत्र कामता मावी उम्र 35 साल निवासी नरवलिया थाना कल्याणपुर को पकडा गया है। आरोपियो के पास से जप्ती मे 4500 रूपये और तीन मोबाईल किये गये है।
इनका राह सराहनीय योगदान
निरी. टी एस डावर, एसआई श्याम कुमावत, ंएएसआई के के तिवारी, एएसआई गोविंद भामदरे, ंएएसआई जगदिश नायक, आर. मनोहर, रतन, तान सिंह का सहयोग रहा।