Home Jhabua झाबुआ नगर के 3 जिनालय शुद्धिकरण महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न

झाबुआ नगर के 3 जिनालय शुद्धिकरण महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न

106
0

झाबुआ।राकेश पोद्दार।नगर संवाददाता। जिनालय शुद्धिकरण के अंतर्गत आज श्री नाकोडा पारसनाथ मंदिर नाकोड़ा भैरव मंदिर का शुद्धिकरण हर्षोल्लास के साथ किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए श्री नाकोड़ा जैन श्वेतांबर ट्रस्ट के भरत बाबेल ने बताया कि जिनालय शुद्धिकरण आयोजन के अंतर्गत 29 तारीख से पूरे देश के जिनालयो का शुद्धिकरण शुरू हुआ है, इसी के तहत झाबुआ जिले में भी श्री मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री यशवंत भंडारी के नेतृत्व में जिले भर में शुद्धिकरण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

झाबुआ नगर के 3 जिनालय श्री दादावाड़ीगणधर मंदिर, श्री गौडी पारसनाथ मंदिर एवं श्री महावीरबाग मंदिर में शुद्धीकरण का कार्य विधि पूर्वक हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न किया गया।

इसी क्रम में आज श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ मंदिर के शुद्धिकरण का कार्य परम पूज्य मुनि राज मालव श्री रजत चंद्र विजयजी महाराज साहब के पावन सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ हुआ इसके साथ ही भगवान श्री पार्श्वनाथ एवं मंदिर में विराजित नाकोड़ा भैरव जी सरस्वती माता जी लक्ष्मीमाता जी चक्रेश्वरी माता जी एवं पद्मावती माता जी के प्रतिमाओं का पर दिव्य औषधियों का विलोपन कर उन्हें शुद्ध किया गया साथ मंदिर में रखी सभी सामग्री का भी शुद्धिकरण किया गया जिनालय शुद्धिकरण में सुभाष कोठारी, डा.प्रदीप संघवी , राजेंद्र संघवी, अरविंद लोढ़ा, विजय जैन कटारिया, धर्मेंद्र कोठारी, निखिल भंडारी, इंद्रसेन संघवी, योगेंद्र नाहर, जितेंद्र बाबेल, श्रीमती जया बाबेल मंदिर के पुजारी चुन्नीलाल एवं मोहित का सराहनीय सहयोग रहा।