Home Jhabua झाबुआ का राजा ग्रुप द्वारा आगामी 31 अगस्त से कस्तूरबा मार्ग मे...

झाबुआ का राजा ग्रुप द्वारा आगामी 31 अगस्त से कस्तूरबा मार्ग मे 10 दिवसीय गणेश उत्सव मनाया जाएगा

60
0

विषेष सहयोगियों को चांदी का सिक्का देकर किया गया सम्मानित

झाबुआ। राकेश पोद्दार। झाबुआ का राजा ग्रुप द्वारा शहर के कस्तूरबा मार्ग में इस वर्ष 15वां गणेष उत्सव आगामी 31 अगस्त से भव्य स्तर पर मनाया जाएगा। जिसमें मुख्य आकर्षण में झाबुआ का राजा, जिन्हंे मन्नतांे का राजा भी कहा जाता है, उनकी 15 फिट की सुंदर नयनाभिराम प्रतिमा रहेगी। जेकेआर ग्रुप द्वारा 31 अगस्त से 9 सितंबर तक प्रतिदिन शहर की सबसे बड़ी गजानन महाराज की प्रतिमा की प्रातःकाल एवं संध्याकाल विशेष आरती के साथ एक दिन महाआरती का भी आयोजन रखा जाएगा। व्यापक स्तर पर किए जाने वाले 10 दिवसीय उत्सव की तैयारियां जेकेआर ग्रुप द्वारा जोर-शोर से की जा रहीं है। कस्तूरबा मार्ग मंे बड़ौदा (गुजरात) के कलाकारों द्वारा बाप्पा की प्रतिमा तैयार करने का कार्य दु्रत गति से किया जा रहा है, जल्द ही झाबुआ के राजा की भव्यतम सुंदर प्रतिमा बनकर तैयार होगी।

इसी क्रम में झाबुआ का राजा ग्रुप (जेकेआर) द्वारा शहर के गणमान्यजनों, समाजसेवियों और विशेष सहयोगियों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन स्थानीय बस स्टेंड के पीछे एम-2 हॉल में किया गया। जिसमंे अतिथि के रूप में आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय संयोजक एवं वरिष्ठ शिक्षाविद् ओमप्रकाष शर्मा, सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजयकुमार कांठी, वरिष्ठ समाजसेवी अजय रामावत एवं अशोक शर्मा, युवा व्यवसायी लालाभाई सोनी ‘एमके ज्वलेर्स’ तथा सकल व्यापारी संघ सचिव हिमांशु त्रिवेदी उपस्थित रहे। प्रारंभ में अतिथियांे ने झाबुआ के राजा की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलन कर पूजन की। बाद स्वागत उद्बोधन जेकेआर के वरिष्ठ सदस्य जितेन्द्र पंचाल ने देते हुए वर्ष 2008 से लेकर अब तक मनाए गए गणेशोत्सव के बारे में जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत जेकेआर के सदस्यों में श्री वाघेला, जितेन्द्र मालवीय ‘बुई भाई’, संजय डाबी, हितैष खतेड़िया, विनायक, कार्तिक नीमाा, जितेन्द्र चौधरी, प्रतापसिंह चौहान, गणेशभाई, अक्षिष नीमा, कान्हा अरोड़ा, अनिल मिंडा, सुनिल कटकानी आदि ने पुष्पमालाआंे से किया। इस दौरान एलईडी पर प्रोजेक्टर के माध्यम से जेकेआर द्वारा अब तक हुए आयोजनों का प्रस्तुतिकरण भी सभी के समक्ष किया गया।

प्रथम पूज्य गणेषजी की पूजा-अर्चना से मनोकामनाएं होती है पूर्ण
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में वरिष्ठ समाजसेवी अशोक शर्मा एवं अजय रामावत ने जेकेआर ग्रुप के गणेशोत्सव आयोजनों की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग की बात कहीं तथा कहा कि सभी देवताओं में प्रथम पूज्नीय गणेश भगवान को माना गया है और उनकी पूजा करने से सभी मनोकामनाएं और इच्छाएं पूर्ण होती है। सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजयकुमार कांठी ने कहा कि मुंबई के लाल बाग की राजा की तरह झाबुआ के राजा का उत्सव जेकेआर ग्रुप द्वारा हर वर्ष बड़े स्तर पर मनाया जाता है। साथ ही उक्त आयोजन में निःस्वार्थ सेवाएं देने वाले जेकेआर के सभी सदस्यों की भी मुक्त कंठ से सराहना एवं प्रसंशा की। वरिष्ठ शिक्षाविद् ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि झाबुआ का राजा का नाम जितना विशाल है, उतना ही विशाल स्तर पर यह आयोजन प्रतिवर्ष गणेषोत्सव के दौरान जेकेआर ग्रुप करता है। आज यह आयोजन के ना केवल एक कॉलोनी का होकर पूरे शहर और आसपास के अंचलों में भी प्रसिद्धी प्राप्त कर चुका है।
अयोध्या की थीम पर सजेगा झाबुआ के राजा का पांडाल
सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने बताया कि भगवान का कोई भी आयोजन या कार्यक्रम श्रद्धा एवं निःस्वार्थ भाव से किया जाए, तो वह निष्चित ही सफलता की ऊंचाईयांे को छूता है। साथ ही उन्होंने जेकेआर ग्रुप के सदस्यों से 10 दिवसीय उत्सव के दौरान कोई विशेष संदेश प्रसारित करने की भी बात कहीं। जिस पर सदस्य मनोज पंचाल ने बताया कि इस बार झाबुआ के राजा की भव्यतम सुंदर प्रतिमा के साथ पांडाल का भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या की थीम पर विशेष श्रृंगार किया जाएगा।
बाप्पा की चरण पादुका है चमत्कारिक
इस दौरान जेकेआर से जुड़े वरिष्ठ लालाभाई सोनी ने अपने अनुभव बताए कि उन्होंने 2 साल तक झाबुआ के राजा की चरण पादुका का अपने घर पर विराजमान करने का लाभ प्राप्त किया और बाप्पा की चरण पादुका की नित्य पूजन-पाठ, धूप-दीप आदि करने से उनके परिवार में सुख-शांति बनी रहने के साथ ही उन्होंने खुद का मकान और दुकान भी खरीद ली। यह सब बाप्पा के चत्मकार से हुआ। श्री सोनी के अनुसार झाबुआ के राजा की चरण पादुका अत्यंत चमत्कारिक होकर, जो भी लाभार्थी परिवार वर्षभर अपने घर पर रखकर नित्य पूजन-पाठ आदि करेंगे, तो निश्चित ही उसे सकरात्मक फल प्राप्त होगा। वर्तमान में चरण पादुका का लाभ रतलाम के एक सोनी परिवार ले रहे है। प्रथम दिन शहर में चरण पादुका का चल समारोह निकालकर कस्तूरबा मार्ग में गजानन महाराजी की चरणों मंे अर्पण की जाएगी। बाप्पा की प्रतिमा विराजमान के लिए आकर्षक सिंहासन भी बनाया जाएगा। 10 दिनों तक गणेश महोत्सव की धूम और भरपूर उल्लास रहेगा।
इनका किया गया अभिनंदन
अंत में सम्मान के क्रम में जेकेआर ग्रुप को गणेश उत्सव आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान करने वालों में पिटोल के दिलखुश होटल के संचालक संजय अरोड़ा एवं उनके सहयोगी विक्रांत परमार, श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति के महिला-पुरूष सदस्यों, ट्राफिक पुलिस के सेवाभावी एवं समर्पित एएसआई लोकेन्द्र खेड़े, विद्य़ुत मंडल के श्री पांडे, नगरपालिका के सहयोगी कर्मचारियों, पत्रकारों, गणमान्यजनों आदि का पुष्पमाला पहनाकर एवं चांदी का सिक्का भेंटकर अभिनंदन किया गया तथा उनकी सेवाओं की सराहना की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन जेकेआर के वरिष्ठ सदस्य प्रवीणकुमार सोनी ने किया एवं आभार युवा व्यसायी अक्षय कटारिया ने माना। इस अवसर पर जेकेआर के सभी सदस्यगण, युवाजन और कस्तूरबा मार्ग के समस्त रहवासी भी उपस्थित रहे।