झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। जयस कार्यकर्ताओ ने झाबुआ आगमन पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को अपनी मांगो को लेकर 19 बिन्दूओ का ज्ञापन देकर उनसे चर्चा की गई। मुख्यमंत्री जी ने कहा जल्द से जल्द मांगे पूरी की जाएगी कहा झाबुआ जयस टीम से विस्तार से संवाद करेंगे।
10 लोगों का जयस प्रतिनिधि मण्डल मिला मुख्यमंत्री जी से जयस जिलाध्यक्ष विजय डामोर, झाबुआ ब्लॉक अध्यक्ष बंटी सिंगार, राणापुर ब्लॉक अध्यक्ष राकेश डामोर, झाबुआ जिला प्रभारी झींगा भाबर, अजय बामनिया आईटी सेल अध्यक्ष, दामोदर डामोर, अरविंद भूरिया, वीरसिंह भूरिया,बाबू डामोर, मुन्ना भूरिया, विजय डामोर जयस जिलाध्यक्ष झाबुआ।