झाबुआ। राकेश पोद्दार। स्थानीय श्री राजेंद्र सूरी पौशध शाला मे बुधवार को चातुर्मास समिति पदाधिकारियों और समिति संयोजक की आवश्यक बेैठक पूज्य गच्छाधिपति एवं आचार्य श्रीमद विजय नित्यसेन सुरीश्वरजी म सा की पावन निश्रा मे सम्पन्न हुई । इस अवसर पर पूज्य मुनिराज श्री चारित्ररत्न विजयजी मसा और पूज्य मुनिराज श्री प्रशमविजयजी मसा भी उपस्थित थे । बैेठक मे लिये गये निर्णयौ की जानकारी देते हुए चातुर्मास समिति अध्यक्ष मुकेश जैन और सचिव भरत बाबेल ने बताया कि चातुर्मास का शुभारंभ 12 जुलाई से होगा । 12जुलाई से पूज्य आचार्यश्री नित्यसेनसुरीश्वरजी और मुनि भगवंत के प्रवचन होंगे । प्रवचन सुबह 9-15से 11 बजे तक होंगे । इसी दिन ग्रंथ और सूत्र वाचन हेतु चढ़ावा भी बोला जावेगा । लाभार्थीयौ के बहुमान करने का चढ़ावा भी बोला जावेगा । 13जुलाई को गुरू पूर्णिमा पर्व को भी मनाने का निर्णय लिया गया । सुबह पूज्य गुरुदेव श्रीमद विजय राजेंद्र सुरीश्वरजी मसा की अष्ट प्रकारी पूजन संगीत मंडल प्रमुख ओ एल जैन के सानिध्य मे पढ़ाई जायेंगी । इसके पश्चात धर्म सभा का आयोजन होगा और पूज्य श्री और मुनि मंडल द्वारा गुरूओ की महिमा के बारे मे बताया जायेगा । साथ ही सभा में ही गुरू पद पूजन भी लाभार्थी द्वारा किया जायेगा । आचार्यश्री और मुनि मंडल के दर्शन वन्दना हेतु बाहर से आने वाले अतिथियौ के नाश्ते एवं भोजन व्यवस्था पुरानी सेलटेक्स ऑफीस राधाकृष्ण मार्ग पर निश्चित की गयी है । पौषधशाला से अतिथियेंा को यहा तक लाने हेतु परिषद परिवार के सदस्यों की शिफ्ट अनुसार व्यस्था की गई हेै । प्रतिदिन प्रवचन के पश्चात पूज्य गुरुदेव राजेंद्रसुरीजी और पुण्य सम्राट पूज्य जयंतसेन सुरीश्वरजी की आरती लाभार्थी परिवार द्वारा की जायेगी । पूज्य श्री नित्य सेनसुरीश्वरजी मसा दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक ध्यान मे रहेंगे । इसके पश्चात 4 बजे से और सुबह प्रवचन समय मे दर्शन वन्दना हो सकेगी । आचार्य श्री की नीश्रा मे 9 दिवसीय नवकार आराधना 4 अगस्त से 12 अगस्त तक भी आयोजित होगी जिसका नखरा भी तय कर लिया गया हेै । सम्भवतय 1000-1200 आराधक सम्पुर्ण भारत से झाबुआ आयेंगे । इस हेतु आमंत्रण भेजा जा रहा हेै । एक सामान्य नियमावली भी तेैयार की गयी हेै जिसमे प्रवचन कक्ष मे मोबाइल बन्द रखे या साईलेन्ट मोड़ पर रखने का श्रावकों और श्राविकाओ से निवेदन किया जायेगा । प्रवचन के दौरान शांति बनाये रखना भी ज़रूरी हेै क्योंकि माईक का उपयोग पूज्य आचार्य श्री और मुनि मंडल नही करते है । इसके अतिरिक्त प्रतिदिन आने वाले मेहमान परिषद भवन मे ठहराये जाने की व्यवस्था होगी । बेैठक मे चातुर्मास समिति अध्यक्ष मुकेश जैन . सचिव भारत बाबेल उपाध्यक्ष यशवंत भंडारी , श्री संघ अध्यक्ष मनोहर भंडारी , अरविन्द लोढ़ा . प्रदीप भण्ड़ारी , प्रदीप कटारिया सहित चातुर्मास समिति पदाधिकारी और श्री संघ पदाधिकारी उपस्थित थे । आभार सचिव भरत बाबेल ने माना ।