इंदौर। Coronavirus Indore News Update : शहर में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण और लॉक डाउन के बीच कलेक्टर मनीष सिंह ने ऑनलाइन कोर्स के नाम पर फीस वसूलने और किराए के लिए दबाव बनाने वाले होस्टल संचालकों के लिए नया आदेश जारी किया है।
इस आदेश में कलेक्टर ने स्पष्ट कहा है कि ऑनलाइन कोर्स के नाम पर फीस की वसूली नहीं की जा सकेगी। इसके साथ ही इंदौर पढ़ाई के लिए आए अन्य क्षेत्रों के विद्यार्थियों को होस्टल संचालक अथवा मकान मालिक किराए के लिए परेशान नहीं कर सकेगा। कलेक्टर ने इसके साथ ही पेट्रोल पंपों को भंडारण की छूट देने के संदर्भ में भी आदेश जारी किया है। उन्होंने आदेशों के उल्लंघन पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।