पुलिस ने कहा कि 22 वर्षीय आरोपी छात्र ने बाद में पास के ही टिनचा झरने (Tincha waterfalls) में कूदकर खुद को मारने की कोशिश की थी. लेकिन उसे बचा लिया गया. हिरासत में लेकर उसका इलाज चल रहा है.
Image Credit source: TV9 Network
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सोमवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. इंदौर के एक फार्मेसी कॉलेज के पूर्व छात्र ने प्रिंसिपल को ही आग के हवाले कर दिया. कॉलेज से अपनी मार्कशीट प्राप्त करने में देरी को लेकर पूर्व छात्र ने प्रिंसिपल पर पेट्रोल डालकर जला दिया. पुलिस ने बताया कि बीएम फार्मेसी कॉलेज की 50 वर्षीय प्राचार्य विमुक्त शर्मा 80 फीसदी तक जल चुकी हैं. उनकी हालत गंभीर है. उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस मामले पर पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव भी करीब 40 फीसदी झुलस गया है.
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम 4 बजे के आसपास जब प्रिंसिपल घर लौटने के लिए अपनी कार में सवार होने वाली थीं. तभी पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने उन्हें रोका और मार्कशीट को लेकर उनके बीच गरमागरम बहस हुई. इसके बाद उसने प्रिंसिपल के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. बीएम फार्मेसी कॉलेज इंदौर के बाहरी इलाके सिमरोल इलाके में स्थित है.
आरोपी का हाथ भी झुलसा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) भगवत सिंह विर्दे ने कहा, “प्रिंसिपल बयान देने की स्थिति में नहीं है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस घटना में उसका हाथ भी झुलस गया है.”
सुसाइड करने की भी की कोशिश
पुलिस ने कहा कि 22 वर्षीय आरोपी छात्र ने बाद में पास के ही टिनचा झरने (Tincha waterfalls) में कूदकर खुद को मारने की कोशिश की थी. लेकिन उसे बचा लिया गया. हिरासत में लेकर उसका इलाज चल रहा है. साथ ही पुलिस ने कहा कि कुछ महीने पहले इसी मुद्दे पर कॉलेज के एक पुरुष संकाय सदस्य पर चाकू से हमला करने के आरोप में उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. उसे इस मामले पर जमानत मिल गई थी. वह कुछ हफ्ते पहले जेल से छूटा था.
इस घटना के बाद से आरोपी को लेकर कॉलेज के अन्य शिक्षकों पर भी भय का माहौल है. कॉलेज के शिक्षकों का मानना है कि सनकी पूर्व छात्र आगे चलकर उनपर भी जानलेवा हमला कर सकता है. क्योंकि उसने कॉलेज के दो लोगों पर जानलेवा वारदात की है.