Home Jhabua झाबुआ के वार्ड क्रमांक-10 में भाजपा प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित महेंद्रकुमार...

झाबुआ के वार्ड क्रमांक-10 में भाजपा प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित महेंद्रकुमार तिवारी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

9
0

वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेष दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक एवं चुनाव प्रभारी प्रवीण सुराना ने प्रदान किया आतिथ्य

झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर पालिका परिषद् झाबुआ के चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा शहर के 18 वार्डों में अपने अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिए गए है। जिसके अंतर्गत ही वार्ड क्रमांक-10 में भाजपा के पूर्व जिला कार्यालय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पं. महेंद्रकुमार तिवारी को पार्टी ने अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। पं. महेंद्रकुमार तिवारी के कार्यालय का उद्घाटन 16 सितंबर शुक्रवार को दोपहर 2 बजे उनके निवास पर वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेष दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, नगर चुनाव प्रभारी प्रवीण सुराना के आतिथ्य में किया गया। कार्यालय उद्घाटन वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों ने पूजन कर किया।

जानकारी देते हुए भाजपा मंडल झाबुआ के मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी ने बताया कि कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर उक्त अतिथि एवं वरिष्ठ नागरिकों ने मिलकर सर्वप्रथम भारत माता, भाजपा के जनक पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। संक्षिप्त कार्यक्रम का संचालन करते हुए भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक ने बताया कि नगरपालिका परिषद् झाबुआ के 18 वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों को विजयी दिलवाने के लिए पार्टी पूरी तरह से कृत-संकल्पित है। पार्टी का मोटो ‘‘एक कमल एक निशान है’’ जिस पर सभी को मिलकर कार्य करना है।
भाजपा एक अनुशासनात्मक पार्टी होकर प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की जान
भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय स्तर की पार्टी होकर 17 सितंबर, शनिवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का भी जन्मदिवस हमारे द्वारा जिले की चारों नगरीय परिषद्ों में उत्साहपूर्वक मनाया गया है। इस दिन सभी को अधिकाधिक वृक्षारोपण करने के साथ ही अधिकाधिक रक्तदान भी करना है। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेष दुबे ने कहा कि भाजपा का इतिहास काफी उम्दा है। भाजपा एक अनुशासनात्मक पार्टी होकर पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उसकी जान है। हम सभी को मिलकर जिले की चारों नगरीय परिषदों में कमल का फूल खिलाना है।
शहर के 18 वार्डों में प्रत्याषी जल्द ही करे चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन
नगरपालिका परिषद् झाबुआ के चुनाव प्रभारी प्रवीण सुराना ने कहा कि हमारा लक्ष्य शहर के 18 वार्डाे में भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमतों से विजय दिलवाना है। जिसमें सभी एकजुट होकर और मिलकर कार्य करें, इस पर फोकस किया जाए। शहर के 18 वार्डों में सभी भाजपा प्रत्याशी जल्द ही अपने कार्यालयों का उद्घाटन कर अपने-अपने वार्डों में पूरे दमखम के साथ प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क में जुट जाए।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों में वरिष्ठ अभिभाषक श्री राठौर, मगनलाल गादिया, हंसमुखलाल शाह नट्टू काका, पूनमचंद डांगी, बीके सिंह, कुलदीप सिकरवार, भाजपा जिला मंत्री विश्वनाथ सोनी, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक स्वीट गोस्वामी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अजय अमरु डामोर, युवा नेता रवि थापा, रमण कनेश, सौरभ जायसवाल, अक्षय जैन, युवा एवं सक्रिय कार्यकर्ता रवि सूर्यवंशी, लक्की जोशी, यश चौरसिया सहित महिलाओं में श्रीमती जया तिवारी, गीता सिंह, मीनू दीप्तिन मकवाना, योगिता सिंह आदि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। अंत में सभी के प्रति आभार वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वार्ड क्रमांक 8 के प्रत्याशी पंडित महेंद्रकुमार तिवारी ने माना।